23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

बिहार में विभागों का हुआ बंटवारा, यहां जानें किसे मिला कौन सा विभाग

Print Friendly, PDF & Email

बिहार। राज्य में बीजेपी-जेडीयू (BJP-JDU) सरकार के गठन के छह दिन बाद शनिवार को मंत्रियों के विभागों (ministers) का बंटवारा कर दिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक बार फिर गृह और सामान्य प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण विभाग (department) अपने पास रख लिये हैं। दोनों उपमुख्यमंत्रियों को नौ-नौ विभागों की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें-तेजस्वी यादव पर बुरी तरह भड़के नीतीश कुमार, बोले-‘आप तो बच्चे थे न…’

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पास सामान्य प्रशासन, गृह, कैबिनेट सचिवालय, निगरानी, चुनाव (Elections) और ऐसे सभी विभाग रहेंगे जो किसी को आवंटित नहीं किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) के पास कुल नौ विभागों (department) की जिम्मेदारी है। इसमें वित्त, वाणिज्यिक कर, शहरी विकास और आवास, स्वास्थ्य, खेल, पंचायती राज, उद्योग, पशु और मत्स्य संसाधन और कानून विभाग हैं।

दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास भी नौ विभाग हैं। इनमें कृषि, सड़क निर्माण, राजस्व एवं भूमि सुधार, गन्ना उद्योग, खान एवं भूविज्ञान, श्रम संसाधन, कला संस्कृति एवं युवा, लघु जल संसाधन मंत्रालय और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण शामिल हैं। जेडीयू (JDU) के विजय कुमार चौधरी के पास कुल छह विभाग (department) हैं। इनमें जल संसाधन, संसदीय कार्य, भवन निर्माण, परिवहन, शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क शामिल हैं।

विजेंद्र प्रसाद यादव के पास पांच विभाग (department) हैं, जिनमें ऊर्जा योजना एवं विकास, निषेध उत्पाद एवं निबंधन और ग्रामीण कार्य एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग शामिल हैं। बीजेपी के डॉ. प्रेम कुमार के पास कुल पांच विभाग हैं यानी सहकारिता, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन और पर्यटन। जदयू (JDU) के श्रवण कुमार के पास ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (department) हैं।

Tag: #nextindiatimes #department #JDU #NITISHKUMAR

RELATED ARTICLE

close button