नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण (air pollution) की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। प्रदूषण (pollution) के कारण नागरिकों को सुबह की सैर पर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति बेहद खतनाक है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सोमवार सुबह 6:15 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 373 है, जो गंभीर श्रेणी में आता है।
यह भी पढ़ें-एक्शन में पंजाब सरकार, पराली जलाने वाले 920 किसानों पर FIR दर्ज
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के शहर फरीदाबाद में AQI 278, गाजियाबाद में 294, ग्रेटर नोएडा में 240, गुरुग्राम में 276 और नोएडा में 304 रहा। राजधानी दिल्ली के 10 इलाकों में AQI का स्तर 400 से ऊपर पहुंच गया है। आनंद विहार में AQI 432, बवाना में 406, जहांगीरपुरी में 412, अशोक विहार में 408, मुंडका में 402, एनएसआईटी द्वारका (NSIT Dwarka) में 411, रोहिणी में 406, विवेक विहार में 418, पंजाबी बाग में 404, वजीरपुर में 411 है।

इन सबके कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और गले में खराश हो रही है। दिल्ली (Delhi NCR) के 25 इलाकों में AQI का स्तर 300 से ऊपर और 400 के बीच है। अलीपुर में 385, आया नगर में 369, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 381, मथुरा रोड में 362, द्वारका सेक्टर 8 में 395, दिलशाद गार्डन में 302।
इसके अलावा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 353, आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) में 371, लोधी रोड में 305, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 378, नजफगढ़ में 370, नरेला में 375, नेहरू नगर में 398, न्यू मोती बाग में 400, पटपड़गंज में 400, पूसा में 350, आरके पुरम में 392, शादीपुर में 375, डीयू नॉर्थ कैंपस में 389, अरबिंदो मार्ग में 366 और सिरी फोर्ट में 366 है।
Tag: #nextindiatimes #AQI #pollution #delhi