15.5 C
Lucknow
Saturday, February 8, 2025

AAP की हार के बाद दिल्ली सचिवालय सील, फाइलों को सुरक्षित रखने का आदेश

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली के विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly elections) में भाजपा ने बड़ा बहुमत पाया है। तकरीबन 27 साल बाद भाजपा दिल्ली की सत्ता में वापसी कर रही है। वहीं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) को करारा झटका लगा है। यहां तक की खुद केजरीवाल अपनी सीट हार गए हैं। इस बीच दिल्ली सचिवालय (Delhi Secretariat) को सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-‘जी भर के लड़ो’, दिल्ली के नतीजों पर उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस-AAP को सुनाया

सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि जीएडी की परमिशन के बिना कोई भी फाइल, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि सचिवालय परिसर (Delhi Secretariat) से बाहर न जाए। प्रशासन ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं और दस्तावेजों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया है।

जीएडी ने कहा, यह आदेश सचिवालय ऑफिस और मंत्रिपरिषद के ऑफिस पर भी लागू होगा। दोनों Delhi Secretariat कार्यालयों के प्रभारियों को भी इस आदेश का पालन करना होगा। सामान्य प्रशासन विभाग की अनुमति के बिना कोई भी फाइल और दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर (Delhi Secretariat) से बाहर न ले जाए, इसके लिए ये आदेश दिया गया। नोटिस में कहा गया है कि फाइलों, दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक फाइलों आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।

दिल्ली चुनाव में भाजपा 48 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे है। हालांकि अभी भाजपा 8 सीटें और आप 9 सीटें जीत चुकी है। इस बीच दिल्ली की कई सीटों पर चुनावी परिणाम आने के बाद दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक नोटिस जारी किया है।

Tag: #nextindiatimes #AAP #DelhiSecretariat #DelhiAssemblyElections

RELATED ARTICLE

close button