नई दिल्ली। एलजी विनय सक्सेना द्वारा दिल्ली मेयर का चुनाव (Mayor election) स्थगित कर दिया गया है। जिसके बाद आज एमसीडी (MCD) सदन की बैठक बुलाई गई। बैठक शुरू होते ही आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा (BJP) के पार्षदों के बीच जमकर हंगामा शुरू हो गया। दोनों दल एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे।
यह भी पढ़ें-चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दोबारा होगी वोटों की गिनती, अमान्य किए 8 वोट मान्य
दिल्ली नगर निगम के सदन (MCD) में हंगामे के चलते मीटिंग को स्थगित कर दिया गया है। जिसके बाद दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) सदन से निकल चुकी हैं। हंगामे के दौरान बीजेपी के कुछ पार्षद महापौर की डेस्क पर चढ़े तो वही दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षदों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। उस दौरान आम आदमी पार्टी के पार्षद बाबा साहेब की तस्वीर लेकर खड़े होकर नारेबाजी कर रहे थे।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा को दलित विरोधी बताते हुए सदन (MCD) के बाहर प्रदर्शन किया। आप पार्षदों के साथ विधायक भी प्रदर्शन में शामिल हुए। वहीं, सदन में मेयर ने कहा कि एलजी ने मेयर चुनाव (Mayor election) कराने के लिए पीठासीन अधिकारी नामित नहीं किया, ये ही संविधान की हत्या है। मेयर ने सदन की बैठक स्थगित कर दी है। आप (AAP) पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी दलित को मेयर नहीं बनने देना चाहती।
बता दें दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर और महापौर के चुनाव स्थगित होने के बाद उपराज्यपाल कार्यालय ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है। वहीं महापौर चुनाव (Mayor election) होने तक वर्तमान महापौर और उप महापौर इस पद पर बने रहेंगे। एलजी सक्सेना ने कहा कि वह बिना मुख्यमंत्री की सलाह के पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति पर निर्णय नहीं ले सकते हैं।
Tag: #nextindiarimes #MCD #AAP #BJP