नई दिल्ली। दिल्ली सरकार (Delhi government) कोरोना महामारी (Corona) के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पांच लोगों को 1-1 करोड़ देने जा रही है। मुख्यमंत्री आतिशी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे पहले दिल्ली सरकार (Delhi government) कोरोना महामारी के दौरान जान गंवाने वाले 92 लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि (honorarium) दे चुकी है।
यह भी पढ़ें-‘केजरीवाल की चप्पलें भी..’, सुप्रीम कोर्ट के वकील ने CM आतिशी पर कसा तंज
इस मौके पर मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi) ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने कोरोना (Corona) महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता और समाज की रक्षा करने का काम किया और अपने जीवन का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi government) इनके जज़्बे को सलाम करती है। बेशक इस राशि से दिवंगत लोगों के परिवार के नुकसान की पूर्ति तो नहीं की जा सकती लेकिन उनके परिवार को एक सम्मानजनक जीवन जीने का जरिया जरूर मिलेगा।

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि कोरोना (Corona) महामारी पूरी मानवता के लिए एक भयानक संकट थी। इस संकट (Corona) ने सभी के मन में डर भय पैदा कर दिया था लेकिन हमारे कई लोगों ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए दिल्ली (Delhi) को इस संकट से उबारने का काम किया।
इसमें डॉक्टर (doctors), मेडिकल स्टाफ, सहायक स्टाफ, सफाई-कर्मचारियों सहित हजारों लोगों ने दिन-रात काम करते हुए इस (Corona) महामारी से लड़ने का काम किया और कई लोग इसकी चपेट में भी गए अपनी जिंदगी गंवा बैठे। उन्होंने कहा कि सरकार (Delhi government) हमेशा इन लोगों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
Tag: #nextindiatimes #Delhigovernment #Corona