26.3 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

दिल्ली चुनाव: रिजल्ट से पहले केजरीवाल ने सभी 70 कैंडिडेट्स की बुलाई बैठक

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election) के नतीजों से पहले राजधानी में सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों (candidates) की एक अहम बैठक बुलाई है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल पार्टी खुद इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में मतदान के बीच AAP के लिए बुरी खबर, दो दिग्गज विधायकों पर FIR दर्ज

यह बैठक उस वक्त हो रही है जब केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता बीजेपी पर उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगा रही है। बताया गया कि इस बैठक में नतीजे वाले दिन के लिए पार्टी की तैयारियों और विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों को लेकर बैठक होगी। अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को आरोप लगाया क‍ि उनके 16 उम्मीदवारों (candidates) को अन्य पार्टी में शामिल होने के लिए फोन आया है और प्रत्येक को 15-15 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया गया।

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार (candidates) मुकेश अहलावत ने एक्स पर एक पोस्ट कहा, “मैं मर जाऊंगा, कट जाऊंगा, लेकिन कभी अरविंद केजरीवाल का साथ नहीं छोडूंगा। उन्होंने अपनी पोस्ट में एक मोबाइल नंबर भी लिखा और कहा कि मुझे इस नंबर से फोन आया। उसने बोला कि उनकी सरकार बन रही है, मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ रुपये भी देंगे। ‘आप’ (AAP) छोड़ के आ जाओ। मैं इनको कहना चाहता हूं कि केजरीवाल ने और ‘आप’ पार्टी ने मुझे इज्‍जत दी है, मैं मरते दम तक अपनी पार्टी को नहीं छोड़ूंगा।”

मुकेश अहलावत की पोस्ट पर दिल्ली की सीएम आतिशी ने एक्स पर कहा, “अगर एक पार्टी की 50 से ज़्यादा सीटें आ रही हैं, तो यह हमारे प्रत्याशियों (candidates) को संपर्क कर के तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? यह दिखा रहा है कि एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को तोड़ने की एक साजिश है !

Tag: #nextindiatimes #AAP #candidates #DelhiElection

RELATED ARTICLE

close button