नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) के लिए मतदान (voting) के बीच सीलमपुर (Seelampur) विधानसभा क्षेत्र जंग का मैदान बन गया। यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आरोप लगाया कि बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान किया जा रहा है। वहीं, मतदाताओं का आरोप है कि उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। इन सबके बीच बीजेपी-आप और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट और हंगामा हुआ।
यह भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, अब तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान
दरअसल सीलमपुर (Seelampur) विधानसभा मुस्लिम बहुल इलाका है। दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में सुबह 7 बजे से ही वोट (voting) डाले जा रहे हैं। हालांकि भाजपा ने सीलमपुर (Seelampur) में बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान का आरोप लगाया, जिसके बाद आर्यन पब्लिक स्कूल के पास लोगों ने हंगामा किया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत करने की कोशिश की।
सीलमपुर (Seelampur) में बवाल के बीच सुरक्षा में तैनात पुलिस के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो गई। बता दें कि सीलमपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के जुबैर चौधरी, कांग्रेस के अब्दुल रहमान और भाजपा के अनिल गौड़ के बीच मुकाबला है। 2020 के चुनाव नतीजों की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने यहां अब्दुल रहमान पर दांव लगाया था। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल रहमान ने जीत का परचम लहराया।
हालांकि इस बार ‘आप’ ने मौजूदा विधायक अब्दुल रहमान का टिकट काट दिया, जिसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए। चुनाव आयोग के मुताबिक सीलमपुर विधानसभा सीट पर पुरुष मतदाताओं की संख्या 100866, महिला मतदाताओं की संख्या 91,266, थर्ड जेंडर 4 और कुल मतदाता 1,92,136 हैं। चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दोपहर एक बजे तक करीब 33.31 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Tag: #nextindiatimes #Seelampur #DelhiElection2025