स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड (England) के विस्फोटक बल्लेबाज टॉम कोहलर कैडमोर ने 105 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक तेजतर्रार अर्धशतक जड़ा। ये हाफ सेंचुरी उन्होंने अबू धाबी टी10 लीग के फाइनल मैच में बनाया। बता दें कि Abu Dhabi T10 League के फाइनल मैच में डेक्कन ग्लेडिएटर्स (Deccan Gladiators) ने मोरीसविले सैंप (Morrisville Samp) आर्मी को आठ विकेट से मात दी।
यह भी पढ़ें-एविन लुईस-शाई होप की विस्फोटक पारी, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को रौंदा
ग्लेडिएटर्स (Deccan Gladiators) ने सिर्फ 6.5 ओवर में आठ विकेट शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसमें सभी चार बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा रहा। डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने मोरीसविले सैंप (Morrisville Samp) आर्मी को हराकर इतिहास रचा। अबू धाबी टी-10 लीग का खिताब डेक्करन ग्लेडिएटर्स (Deccan Gladiators) ने तीसरी बार जीता। इससे पहले 2021 और 2022 में टीम ने खिताब जीता था। डेक्कन ग्लेडिएटर्स तीन खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी है।
दरअसल अबू धाबी टी10 लीग फाइनल मैच में डेक्कन ग्लैडिएटर्स (Deccan Gladiators) के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए मोरीसविले सैंप (Morrisville Samp) आर्मी की टीम ने 104 रन बनाए। टीम की तरफ से फाफ डु प्लेसिस ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। सबसे पहले महेश थीक्षाना ने शरजील खान का विकेट लेकर टीम को पहली सफलता दिलाई।
चरिथ असलंका ने 13 रन बनाए और वह रन आउट हो गए। एंड्रिस गूस ने नौ गेंदों में 21 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल रहे। आठवें ओवर में ग्लीसन ने डु प्लेसिस और जैक टेलर को आउट कर दोहरा झटका दिया। इसके जवाब में डेक्कर ग्लेडिएटर्स (Deccan Gladiators) की तरफ से कोहलर-कैडमोर ने मुस्ताफा के खिलाफ लगातार चार चौके लगाकर रन चेजज की धुआंधार शुरुआत की।
Tag: #nextindiatimes #DeccanGladiators #AbuDhabiT10League