27.1 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

बंगाल ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या हुई 15, युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Print Friendly, PDF & Email

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह करीब 9 बजे बड़ा रेल हादसा (Train Accident) हुआ। सिग्नल पर खड़ी डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchenjunga Express) को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। यह ट्रेन (train) सियालदह आ रही थी। हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchenjunga Express) के तीन डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

यह भी पढ़ें-सामने आई कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की वजह, ऐसे हुई चूक

अब तक 15 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि कम से कम 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह संख्या और बढ़ सकती है। उत्तर सीमांत रेलवे के प्रवक्ता सव्यसाची डे ने बताया कि कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchenjunga Express) सिक्किम के अगरतला से पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सियालदह जा रही थी। सिलीगुड़ी के फांसीदेवा में रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में रेड सिग्नल के कारण एक्सप्रेस ट्रेन (train) रुकी हुई थी। इसी दौरान पीछे से आ रही एक मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी।

रेलवे बोर्ड (Railway Board) की चेयरमैन और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हुई है, 25 लोग घायल हुए हैं। प्रथम दृष्टया इसका कारण मानवीय भूल प्रतीत होती है। प्रारंभिक संकेत बताते हैं कि यह सिग्नल की अनदेखी का मामला है। कवच को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में योजनाबद्ध तरीके से बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होने कहा कि इस दुर्घटना में मालगाड़ी के चालक और सहायक चालक तथा कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchenjunga Express) ट्रेन के गार्ड की मौत हो गई है। बचाव अभियान पूरा हो चुका है।

सिग्नल की अनदेखी करने वाले चालक (लोको पायलट) की मौत हो गई है और कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchenjunga Express) के गार्ड की भी जान चली गई है। उन्होंने कहा कि ये हादसा (Train Accident) आज सुबह हुआ, कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchenjunga Express) अगरतला से सियालदह जा रही थी, मालगाड़ी ने सिग्नल तोड़ते हुए पीछे से टक्कर मार दी। ट्रेन (train) के पीछे गार्ड का कोच, दो पार्सल वैन और जनरल कोच क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

Tag: #nextindiatimes #KanchenjungaExpress #Train

RELATED ARTICLE

close button