एटा। एटा (Etah) में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता का शव लटकता मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना महिला के मायके वालों को दी। मृतका के पिता ने दामाद पर हत्या (murder) का आरोप लगाया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (police) ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post-mortem) हाउस भेज दिया है।
यह भी पढ़ें-एटा के नामचीन होटल में लगी भीषण आग, दो बार दी जा चुकी है नोटिस
पूरा मामला थाना (police station) जलेसर कोतवाली क्षेत्र के सालवाहनपुर गांव का है। फिरोजाबाद (Firozabad) जनपद के फरिहा थाना क्षेत्र के गांव भूड़गड्ढा निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि बहन पूनम का विवाह 26 जून 2023 को थाना जलेसर के गांव सालवाहनपुर निवासी दुष्यंत कुमार के साथ किया था। शादी (marriage) के बाद से ही बहनोई बहन पूनम के साथ आए दिन लड़ाई झगड़ा करता था।
इतना ही नहीं बहन के अन्य ससुरालीजन मिलकर उसके साथ गाली-गलौज भी करते थे। अन्य लोगों के बहकावे में आकर बहनोई बहन (Sister) को पीटता था। इन बातों को बहन फोन पर बताती रहती थी। सोमवार को जीजा व उसके अन्य परिवार के लोगों ने बहन (Sister) को मारा-पीटा और मारकर फंदे पर लटका दिया। पड़ोसियों ने सूचना दी तो हम लोग मौके पर पहुंचे। वहीं देखा कि पूनम दूसरी मंजिल पर कमरे के दरवाजे की चौखट पर रस्सी के फंदे से लटकी है। उसके दोनों पैर जमीन पर टिके हुए थे। यह देखकर हम लोगों ने पुलिस (police) को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस (police) ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम (post-mortem) के लिए भेज दिया। बताया गया मृतका पूनम लगभग 3 माह की गर्भवती भी थी। चचेरे भाई रनवीर सिंह ने बताया कि बहन ने फंदा खुद नहीं लगाया है। उसको मारकर फंदे पर लटकाया गया है। मृतका के मायके वालों ने दुष्यंत व अन्य लोग उसे अतिरिक्त दहेज के लिए भी प्रताड़ित करने की बात कही। उसने बताया वह हम लोगों को फोन पर हर बात बता देती थी।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Sister #etah #police