25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

अरुणाचल व सिक्किम में बदली मतगणना की तारीख, अब इस दिन होगी काउंटिंग

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। लोकसभा (Lok Sabha election) और विधानसभा चुनावों (election) की तारीखों के एलान के एक दिन बाद निर्वाचन आयोग ने चुनावी कार्यक्रम में बदलाव किया है। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) और सिक्किम के चुनावी (election) कार्यक्रम में बदलाव करते हुए आयोग ने कहा कि अब दोनों राज्यों में मतगणना 4 जून की जगह 2 जून को होगी।

यह भी पढ़ें-आचार संहिता लागू होने से अटक गई यूपी की ये भर्तियां, जानें कब होंगी परीक्षाएं

बता दें कि कल ही चुनाव आयोग (Election Commission) ने लोकसभा चुनाव के 19 अप्रैल से 7 चरणों में शुरू होने की घोषणा की थी। चुनाव आयोग ने पहले घोषणा की थी कि दोनों विधानसभा चुनावों में पड़े वोटों की गिनती लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के वोटों के साथ 4 जून को की जाएगी। चुनाव आयोग ने कहा लेकिन चूंकि दोनों विधानसभाओं का कार्यकाल 2 जून को समाप्त हो रहा है, इसलिए तारीख पहले कर दी गई है।

आयोग ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) और सिक्किम के संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कार्यक्रम के संबंध में कोई बदलाव नहीं होगा। आंध्र प्रदेश और ओडिशा में संसदीय चुनावों के साथ विधानसभा चुनाव (election) भी हो रहे हैं। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) विधानसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 20 मार्च 2024 को जारी होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 27 मार्च 2024 होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च 2024 होगी और 19 अप्रैल 2024 को मतदान होगा। 2 जून 2024 को वोटों की गिनती की जाएगी। अरुणाचल प्रदेश की 60 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव (election) होगा।

सिक्किम (Sikkim) विधानसभा के लिए एक चरण में ही सभी 32 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। सिक्किम (Sikkim) चुनाव के लिए नोटिफिकेशन की तारीख 20 मार्च 2024 है। नामांकन की आखिरी तारीख 27 मार्च 2024, (election) में नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च 2024 और मतदान की तारीख 19 अप्रैल 2024 है। अब यहां भी 2 जून 2024 को मतगणना होगी।

Tag: #nextindiatimes #election #Sikkim #ArunachalPradesh

RELATED ARTICLE

close button