25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

अब प्रभु श्रीराम के दर्शन होंगे आसान, ‘होली अयोध्या’ एप से ऐसे मिलेगी मदद

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। सालों से हर हिंदू का अधूरा सपना अब साकार होने वाला है। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में अब काफी कम समय रह गया है। कई लोग इस पल को अपनी आंखों से देखने को इच्छुक हैं। ऐसे में कई लोग अयोध्या (Ayodhya) जाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में सरकार ने इस आयोजन में चार चांद लगाने के प्रयास में है और एक ऐसा ऐप (Holy Ayodhya app) लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप अपने लिए होटल बुक कर सकते हैं और आरती के लिए पास भी पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-भगवान राम को ‘मांसाहारी’ बताने वाले NCP नेता ने मांगी माफी

अयोध्या (Ayodhya) प्रशासन ने राम मंदिर में आने टूरिस्ट (tourists) के लिए एक डेडिकेटेड ‘होली अयोध्या’ (Holy Ayodhya app) लॉन्च किया है। इसमें अयोध्या की 500 इमारतों को ‘होमस्टे’ के रूप में लिस्ट किया है, जिसको आप ऐप के माध्यम से बुक कर सकते हैं। अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADM) ने इस ऐप को बनाया है, जो पर्यटकों को अयोध्या में किफायती होमस्टे बुक करने में मदद करेगी।

उत्तर प्रदेश सरकार ने रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए पेइंग गेस्ट (Paying Guest) योजना के तहत लोगों को अवसर दिया है अपने खाली घर को होटल में बदलने का। होली अयोध्या एप (Holy Ayodhya app) के जरिये आप इन घरों की बुकिंग कर सकते हैं। अभी तक पेइंग गेस्ट योजना के लिए छह सौ लोगों ने आवेदन दिया है, जिसमें से 464 को लाइसेंस मिल गया है। इस ऐप में मिलने वाले कमरे का किराया औसतन 1000 रुपये से शुरू होता है। इस ऐप में अयोध्या (Ayodhya) शहर की 500 इमारतों को होमस्टे के तहत रजिस्टर किया गया है और इसमें 2200 कमरों की सुविधा है।

Ram Mandir: बिना लाइन में लगे होंगे भगवान राम के दर्शन, होटल बुकिंग से लेकर आरती पास तक Holy Ayodhya ऐप से मिनटों में हो जाएगा काम

योगी सरकार का प्रयास है कि अवध की थाली को देश-विदेश में नई पहचान मिले। अवध की थाली के जरिए यहां के मूल अनाज को वैश्विक पटल तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस थाली में मटर का निमोना, चावल, फरा, मूंग, बेसन, मसूर की दाल आदि जैसे स्वादिष्ट पकवानों का उत्तम जायका परोसा जाएगा। वहीं बाजरा, ज्वार, कोदो, रामदाना आदि मिलेट्स (millets) से बने विभिन्न प्रकार के व्यंजन भी आगंतुकों तक पहुंचें, इस बात को भी प्राथमिकता दी जा रही है। यानी Holy Ayodhya app से सस्ते में कमरा बुक करने के साथ ही आपको मिलेगा ऑथेंटिक अवधी खाना।

Tag: #nextindiatimes #HolyAyodhyaapp #Ayodhya #rammandir

RELATED ARTICLE

close button