26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ की दस्तक, झारखंड में अलर्ट जारी

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत उत्तर भारत में जहां भीषण गर्मी जारी है, तो वहीं पश्चिम बंगाल के समुद्री इलाको में चक्रवात आने वाला है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव क्षेत्र चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ (Remal) में तब्दील हो गया है और इसके रविवार आधी रात को पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच समुद्र तट से टकराने की आशंका है।

यह भी पढ़ें-मिचौंग तूफान ने ली 8 लोगों की जान, आज आंध्र प्रदेश से टकराएगा साइक्लोन

रेमल (Remal) चक्रवात को लेकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के समुद्री इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से कोलकाता (Kolkata) का एयरपोर्ट भी बंद रखा गया है। पूरे इलाके में रेस्क्यू टीमें तैनात की गई हैं। इस मॉनसून (monsoon) से पहले बंगाल की खाड़ी में यह पहला चक्रवाती तूफान है। मौसम विभाग (Meteorological Department) द्वारा शनिवार शाम 7:50 बजे जारी ताजा जानकारी के मुताबिक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ (Remal) में तब्दील हो गया और खेपुपारा से लगभग 360 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप से 350 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है।

इस दौरान 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है, जो 135 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। चक्रवात रेमल (Remal) के समुद्र तट से टकराने के मद्देनजर कोलकाता (Kolkata) हवाई अड्डा रविवार आधी रात से नौ घंटे के लिए उड़ान परिचालन निलंबित करेगा। चक्रवाती तूफान (Remal) के पूर्वानुमान के मद्देनजर कोलकाता (Kolkata) श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर रविवार शाम से 12 घंटे के लिए सभी ‘कार्गो और कंटेनर हैंडलिंग’ कार्य निलंबित रहेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि परिचालन रविवार शाम छह बजे से सोमवार तड़के छह बजे तक निलंबित रहेगा। बंदरगाह के चेयरपर्सन रथेंद्र रमन ने संभावित चक्रवात (Remal) के प्रभाव से निपटने की तैयारियों की निगरानी के लिए शनिवार को एक बैठक की। बंदरगाह अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने सक्रिय उपायों और अंतर-विभागीय सहयोग पर जोर दिया। अधिकारियों ने कहा कि बंदरगाह क्षेत्र में इस दौरान रेलवे परिचालन भी निलंबित रहेगा।

Tag: #nextindiatimes #Remal #Kolkata #delhi

RELATED ARTICLE

close button