नई दिल्ली। उत्तर बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात दाना (Dana) ओडिशा के तट से टकरा गया है। ‘दाना’ (Dana) के पहुंचने की प्रक्रिया 24 और 25 अक्टूबर की मध्य रात्रि में शुरू हुई है। तूफान (storm) की वजह से ओडिशा (Odisha) में कई स्थानों पर भारी बारिश और तेज हवाओं ने लोगों को सहमा दिया है। कई जगहों पर पेड़ उखड़ने की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
यह भी पढ़ें-चक्रवात ‘दाना’ से दहशत, 197 ट्रेनें रद्द व स्कूल-कॉलेज बंद; चपेट में यूपी के ये जिले
मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक भीषण चक्रवाती तूफान दाना (Dana) का लैंडफॉल जारी है। लैंडफॉल (landfall) प्रक्रिया में चक्रवात का पिछला हिस्सा जमीन में प्रवेश कर रहा है। लैंडफॉल प्रक्रिया अगले 1 घंटे तक जारी रहेगी। आज 25 अक्टूबर की दोपहर तक इसके उत्तर ओडिशा से होते हुए उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। यह सिस्टम पारादीप स्थित डॉपलर मौसम रडार की निरंतर निगरानी में है।

चक्रवात दाना (Dana) के कारण धामरा, भद्रक में समुद्र में ऊंची लहरें, तेज़ हवाएँ और बारिश देखी गईं। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के अनुसार अब तक लगभग 5.84 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है। पुरी बालासोर, जगतसिंहपुर से लेकर मयूरभंज इलाकों में पेड़ गिरने की खबर है। ओडिशा (Odisha) फायर सर्विस सड़क संचार को सामान्य बनाने के लिए पेड़ों हटा रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से स्थानीय अधिकारियों के निर्देश मानने की अपील की है। आपातकालीन स्थिति की सूचना देने के लिए 112 नंबर जारी किया गया है।

उधर भुवनेश्वर में मौसम सामान्य होने के बाद आज सुबह आठ बजे बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिचालन बहाल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। चक्रवात ‘दाना’ (Dana) के मद्देनजर 24 अक्टूबर को शाम पांच बजे से हवाई अड्डे पर परिचालन निलंबित कर दिया गया था। चक्रवात आधी रात के करीब धामरा और भीतरकनिका के बीच पहुंचा था। हवाई अड्डा (Airport) निदेशक प्रसन्न प्रधान ने बताया कि हवाई अड्डा प्राधिकरण ने शुक्रवार सुबह नौ बजे तक उड़ान परिचालन स्थगित करने का फैसला किया था, लेकिन मौसम सामान्य होने पर परिचालन सुबह आठ बजे ही शुरू कर दिया गया।
Tag: #nextindiatimes #Dana #cyclone #Odisha