डेस्क। CTET Exam 2024 परीक्षा 21 जनवरी को होनी है। सीबीएसई (CBSE) की ओर से सीटीईटी 2024 एग्जाम (CTET Exam 2024) के लिए एडमिट कार्ड (admit card) जारी कर दिए गये हैं। एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार (Candidates) मांगी गयी डिटेल दर्ज करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। पहली दो शिफ्ट में होगी।
यह भी पढ़ें-कोचिंग सेंटरों की मनमानी पर लगी रोक, 16 साल से कम उम्र के छात्रों को नो ‘एंट्री’
पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से सायं 4:30 बजे तक चलेगी। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2024) का आयोजन 21 जनवरी 2024 को निर्धारित एग्जाम सेंटर्स पर किया जाना है। CTET Exam 2024 में शामिल होने के लिए आवेदनकर्ताओं के लिए एडमिट कार्ड (admit card) जारी कर दिए गए हैं।
एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध करवाए गए हैं। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अब इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी (Candidates) ऑनलाइन माध्यम से लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीटीईटी एग्जाम 2024 (CTET Exam 2024) देश भर के 135 शहरों में निर्धारित केंद्रों पर दो शिफ्ट में संपन्न करवाया जाएगा।
सीटीईटी प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (admit card) के साथ-साथ अभ्यर्थियों को एक वैलिड फोटोआईडी लेकर आना अनिवार्य होगा। इसके तहत, अभ्यर्थी (Candidates) ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी में से कोई भी डॉक्यूमेंट लेकर आ सकते हैं। अभी तक जिन उम्मीदवारों ने सीटीईटी 2024 (CTET Exam 2024) एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आवेदन संख्या और जन्म तिथि का यूज करना होगा।
Tag: #nextindiatimes #CTET #exam #admitcard