चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का प्रत्येक मैच अब रोमांचक होता जा रहा है। आज आईपीएल (IPL 2024) का 39वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच चेन्नई (Chennai) के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके (CSK) के लिए राहत की बात ये है कि चेन्नई उनका घरेलू मैदान है।
यह भी पढ़ें-IPL 2024: लखनऊ में छा गए धोनी, खूब मारे छक्के लेकिन…
बता दें कि इससे पहले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ ने सीएसके (CSK) को हरा दिया था। हालांकि लखनऊ में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) हार जरूर गई थी लेकिन लखनऊ वालों में महेंद्र सिंह धोनी के लिए क्रेज देखने को मिला था। पूरा स्टेडियम लगभग पीली जर्सी से भरा हुआ था। बात करें आज के मैच की तो कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की अपने घर में पिछली हार का बदला लेने की पूरी कोशिश होगी।

चलिए अब आपको बताते हैं पिच (pitch) का हाल। चेन्नई (Chennai) के एमए चिंदबरम की पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल है। जिसकी वजह से तेज गेंदबाज भी नई गेंद से आसानी से विकेट ले लेते हैं। हालांकि यह मैदान बैटिंग करने के लिए उतनी आसान नहीं है जितनी की गेंदबाजी के लिए। इस मैदान पर बल्लेबाजों को रन बटोरने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है।
ये है संभावित प्लेइंग-11:
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान, मथिशा पथिराना।
लखनऊ सुपरजाएंट्सः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।
Tag: #nextindiatimes #CSK #ipl2024