37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

रायबरेली में भीड़ ने शादी पर पूछा सवाल तो बोले राहुल -‘जल्दी करनी पड़ेगी’

रायबरेली। कांग्रेस के लिए सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली यूपी की रायबरेली सीट से नामांकन करने के बाद आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रायबरेली (Rae Bareli) में पहली बार जनसभा की। कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए आज रायबरेली (Rae Bareli) पहुंचे थे; जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें-अखिलेश के लिए प्रचार करने कन्नौज पहुंचे राहुल गांधी, बोले-‘तूफान आ रहा है’

बता दें, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रायबरेली (Rae Bareli) के साथ-साथ वायनाड से भी चुनाव मैदान में खड़े हैं। रायबरेली (Rae Bareli) में रैली को संबोधित करते हुए शादी के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि अब शादी जल्दी करनी पड़ेगी। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने साफ कहा की अगर चुनाव जीते तो संविधान को बदल देंगे। संविधान के बिना अडानी और अंबानी की सरकार होगी। आरक्षण (Reservation) और आपको जो भी चीजे मिलती है वो सब खत्म हो जाएंगी। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि संविधान खत्म होने से आपका रास्ता खत्म हो जाएगा। ये लड़ाई संविधान को बचाने की है।

दरअसल रायबरेली (Rae Bareli) में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि कुछ दिन पहले मैं मां (Sonia Gandhi) के साथ बैठा था। मैंने मां से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थीं। एक सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और दूसरी इंदिरा गांधी। मेरी दोनों माताओं की ये कर्मभूमि है, इसलिए मैं यहां रायबरेली (Rae Bareli) से चुनाव लड़ने आया हूं। उन्‍होंने यह भी कहा कि रायबरेली के साथ हमारा रिश्ता वर्षों पुराना है। हमारे परदादा जवाहरलाल नेहरू जी ने अपना राजनीतिक जीवन यहीं से शुरू किया था।

उन्‍होंने (Rahul Gandhi) आरोप लगाया कि बीजेपी-RSS के लोग हमारे संविधान को खत्म करने में लगे हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि कांग्रेस करोड़ों लोगो को लखपति बनाएगी। जुलाई में 1 तारीख को जादू होगा। 8,500 रूपए महिलाओं के अकाउंट में खटाखट जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि केंद्र में 4 जून को ‘इंडिया’ ब्लॉक की सरकार बनने जा रही है। राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा कि आज चौथे चरण का मतदान है, पहले तीन चरणों में ही यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि 4 जून को ‘इंडिया’ की सरकार बनने जा रही है।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #RaeBareli #election

RELATED ARTICLE

close button