28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

Crakk मूवी रिव्यू: विद्युत जामवाल के बेमिसाल एक्शन ने जीत लिया दिल

Print Friendly, PDF & Email

एंटरटेनमेंट डेस्क। एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने एक्शन हीरो के रूप में इंडस्ट्री (industry) में अपना एक मुकाम बनाया है। हर फिल्म के साथ वे अपनी उसी इमेज को और मजबूत करने की कोशिश करते हुए दिखते हैं। ऐसा ही कुछ वह अपनी नई फिल्म ‘क्रैक: जीतेगा तो जिएगा’ में भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-ऋतिक-दीपिका की ‘फाइटर’ हुई रिलीज, दर्शक बोले- ‘ब्लॉकबस्टर है फिल्म’

Crakk की कहानी मुंबई में साधारण परिवार में जन्मे सिद्धार्थ दीक्षित उर्फ सिद्धू (विद्युत जामवाल) की है, जो पहले ही सीन में ट्रेन से बाहर लटककर, उसके ऊपर चढ़कर डेयरडेविल स्टंट करते हुए एंट्री मारता है। उम्मीद की जानी चाहिए कि विद्युत (Vidyut Jammwal) के ‘जम्मवालियंस’ (फैन क्लब), जिन्हें यह फिल्म समर्पित की गई है, इसकी नकल नहीं करेंगे। सिद्धू के पिता उसकी इस स्टंटबाजी के परेशान हैं क्योंकि इसी के कारण वह अपने बड़े बेटे निहाल (अंकित मोहन) को खो चुके हैं लेकिन सिद्धू का सपना पोलैंड में होने वाले एक्स्ट्रीम स्पोर्ट मुकाबले मैदान में भाग लेकर उसे जीतना चाहता है, क्योंकि यही उसके भाई निहाल का भी सपना था।

पहली बार अर्जुन रामपाल को इतना इंटेंस एक्शन करते देखा गया है। फिल्म (film) की एक्ट्रेसेस में नोरा फतेही (Nora Fatehi) और एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने ठीक काम किया है। यह नोरा (Nora Fatehi) की पहली फुल फ्लेज्ड फिल्म (film) है, इसलिए अनुभव की कमी साफ झलकती है। उन्हें अभी बहुत सीखने की जरूरत है।

ऐसा है फिल्म का म्यूजिक:

फिल्म (film) का बैकग्राउंड स्कोर इसकी जान है। फिल्म के सारे एक्शन सीक्वेंस (action sequences) के बैकग्राउंड में बज रहा म्यूजिक थ्रिल पैदा करता है। ये कानों को बिल्कुल नहीं चुभते, बल्कि एक अलग ही दुनिया में ले जाते हैं। फिल्म (film) में एक-दो गाने हैं, जो सोशल मीडिया पर पहले से हिट हो रहे हैं।

फिल्म (film) के डायरेक्टर आदित्य दत्त हैं। उन्होंने विद्युत (Vidyut Jammwal) और अर्जुन रामपाल से उनका बेस्ट निकलवाने की कोशिश की है। फर्स्ट हाफ काफी हद तक सही रखा है, लेकिन सेकेंड हाफ का पहला कुछ पोर्शन बोरिंग है। कुछ-कुछ सीन बेवजह रखे गए हैं। स्टोरी (story) पर थोड़ा और काम करना चाहिए था। डायरेक्टर से ज्यादा फिल्म के स्टंट कोरियोग्राफर (choreographer) की बात होनी चाहिए। उन्होंने हर एक्शन सीक्वेंस को ऐसा रखा है, जो देखने में बिल्कुल ओरिजिनल लगते हैं। स्टंट कोरियोग्राफर (choreographer) रवि वर्मा को अपने काम के लिए पूरे नंबर मिलने चाहिए। इसके अलावा सिनेमैटोग्राफर मार्क हैमिल्टन का काम भी लाजवाब है।

Tag: #nextindiatimes #crakk #moviereview #VidyutJammwal

RELATED ARTICLE

close button