डेस्क। लोकसभा की 542 सीटों की काउंटिंग (counting) जारी है। शुरुआती रुझान में NDA 289, I.N.D.I.A. 221 सीटों पर आगे चल रहा है। पहले पोस्टल बैलट गिने गए। अब EVM से मतगणना (counting) शुरू हो गई। अगले 3 घंटे में नई सरकार की स्थिति लगभग साफ हो सकती है।
यह भी पढ़ें-नतीजों से पहले चुनाव आयोग ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ‘लापता जेंटलमेन’ पर दिया जवाब
चुनाव आयोग (Election Commission) ने 16 मार्च को 7 फेज में लोकसभा की 543 सीटों पर वोटिंग की तारीखें घोषित की थीं। 19 अप्रैल से वोटिंग शुरू हुई, जो 1 जून को प्रधानमंत्री मोदी की वाराणसी समेत 57 सीटों पर खत्म हुई। 1952 के बाद 44 दिन का यह चुनाव (Election) सबसे लंबा रहा। 1952 में यह 4 महीने चला था। इससे पहले अमूमन यह 30 से 40 दिनों में खत्म हो जाता था।

चीफ इलेक्शन कमिश्नर (Chief Election Commissioner) राजीव कुमार ने कहा कि 542 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। वोटों की गिनती पर वर्चुअली नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम (control room) में हमारी टीमें मौजूद हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रति सेकेंड 2 लाख हिट आ रहे हैं। हम सब कुछ यहां से मैनेज कर रहे हैं। सभी रिटर्निंग अफसरों (returning officers) को कहा गया है कि वे पोलिंग एजेंट्स और कैंडिडेट्स को वोटिंग सेंटर में आने दें और बैठने दें, ताकि काउंटिंग (counting) की प्रक्रिया ट्रांसपेरेंसी से हो।
1 जून को आए 12 प्रमुख एग्जिट पोल (exit polls) में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनती दिख रही है। यूपी की कन्नौज सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) 38813 वोट लेकर 13569 वोटों से आगे हो गए हैं। भाजपा प्रत्याशी सांसद सुब्रत पाठक को 25244 वोट मिले हैं।
Tag: #nextindiatimes #counting #BJP #exitpolls