29 C
Lucknow
Friday, September 12, 2025

पूरे देश में तेजी से बढ़ने लगे कोरोना के मामले, जानें ताजा आंकड़े

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Covid-19) मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 841 नए मामले सामने आए हैं। ये सामने 227 दिनों में सबसे अधिक आंके गए हैं।

यह भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

कोरोना केस (Covid-19) बढ़ने के साथ एक्टिव केस की संख्या भी 4,309 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने कहा कि सुबह 8 बजे के अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे की अवधि में केरल, कर्नाटक और बिहार से एक-एक व्यक्ति की मौत के तीन नए मामले सामने आए हैं। भारत में 19 मई को 865 नए केस दर्ज किए गए थे।

इसी माह 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन कोरोना (Covid-19) के नए वेरिएंट जेएन.1 के सामने आने और ठंड के मौसम के बाद मामले फिर से बढ़ गए हैं। बता दें कि कोरोना (Covid-19) महामारी जब चरम पर थी तो दैनिक मामलों की संख्या लाखों में थी, जो 2020 की शुरुआत में शुरू हुई और तब से लगभग चार वर्षों में देश भर में 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो गए थे। बीते तीन सालों में कोरोना (Covid-19) से 5.3 लाख से अधिक मौतें भी हुईं।

Bhopal News: भोपाल में एक दिन में मिले कोरोना के पांच मरीज - Bhopal News  Five Corona patients found in one day in Bhopal

मंत्रालय (Health Ministry) की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4 करोड़ 40 लाख से अधिक है, जिसकी राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक कोविड (Covid-19) टीकों (vaccines) की 220.67 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।

Tag: #nextindiatimes #Covid-19 #HealthMinistry #vaccines

 

RELATED ARTICLE

close button