मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म ‘स्काई फोर्स’ (Sky Force) विवादों में फंसती नजर आ रही है। इसे लेकर एक मशहूर लेखक (writer) ने मेकर्स को कोर्ट में घसीटने की बात कही है। अक्षय की ये फिल्म 24 जनवरी, 2025 को रिलीज हो रही है लेकिन रिलीज से पहले इस पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
यह भी पढ़ें-आ गया अक्षय कुमार की Sky Force का ट्रेलर, सलमान खान ने की तारीफ
दरअसल मशहूर गीतकार-पटकथा लेखक (writer) मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने फिल्ममेकर्स को कोर्ट तक ले जाने का अल्टीमेटम दिया है। ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब ‘स्काई फोर्स’ (Sky Force) की टीम ने अपकमिंग सॉन्ग ‘माये’ लिखने का क्रेडिट मनोज मुंतशिर को नहीं दिया।
कल ही इसका (Sky Force) टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया था। जियो सिनेमा की ओर से ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सॉन्ग ‘माये’ का टीजर शेयर किया था। इस गाने को बी प्राक ने अपनी आवाज दी है और तनिष्क बागची ने इसका म्यूजिक दिया है। इस पोस्ट में बी प्राक और तनिष्क बागची दोनों को क्रेडिट दिया है, लेकिन मनोज मुंतशिर का जिक्र तक नहीं किया गया।
यही बात मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) को सही नहीं लगी। उन्होंने फिल्म मेकर्स, जियो सिनेमा, मैडॉक और सारेगामा ग्लोबल को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। एक्स पर मनोज मुंतशिर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा- “कृपया ध्यान @jiostudios, @MaddockFilms @saregamaglobal। ये गाना न केवल गाया और कंपोज किया गया है, बल्कि इसे किसी ऐसे व्यक्ति ने लिखा है जिसने इसके लिए अपना पूरा खून-पसीना बहाया है।”
Tag: #nextindiatimes #SkyForce #AkshayKumar