12.1 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

आ गया अक्षय कुमार की Sky Force का ट्रेलर, सलमान खान ने की तारीफ

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नए साल का आगाज धमाकेदार तरीके से करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जिसकी शुरुआत उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी स्काई फोर्स (Sky Force) के ट्रेलर रिलीज के साथ हो गई है। आज स्काई फोर्स का ट्रेलर (Trailer) सामने आ गया है।

यह भी पढ़ें-Bigg Boss 18 का माहौल हुआ गर्म, जमकर हुई धक्का-मुक्की और हाथापाई

रिलीज के चंद घंटों में ही फिल्म (Sky Force) का ये ट्रेलर सोशल मीडिया चर्चा का विषय बन गया है। सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) भी स्काई फोर्स के इस ट्रेलर को देखकर अपनी राय रखने से खुद को नहीं रोक पाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर स्काई फोर्स की टीम को लेकर एक खास पोस्ट शेयर किया है। आइए एक नजर भाईजान के इस लेटेस्ट पोस्ट पर डालते हैं।

सलमान खान (Salman Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इंडस्ट्री को दो अच्छे दोस्त के तौर पर जाने जाते हैं। ऐसे में अब जब अक्षय की कोई नई फिल्म आ रही है तो सलमान का सपोर्ट मिलना तो बनता है। स्काई फोर्स (Sky Force) के ट्रेलर को देखकर भाईजान ने इसकी तारीफ की है और अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में अक्षय कुमार सहित वीर पहाड़िया को शुभकामनाएं भी दी हैं।

अक्षय कुमार को साल में 3-4 फिल्में करने के लिए जाना जाता है। 2025 में इसकी शुरुआत फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) से होगी। इस मूवी के निर्माता बीते साल की सबसे सफल हिंदी फिल्म स्त्री 2 के निर्माता दिनेश विजान हैं। स्काई फोर्स से अक्की को काफी उम्मीदें हैं और इस मूवी को 24 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। रिपब्लिक डे के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली स्काई फोर्स के जरिए एक्टर वीर पहाड़िया बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Tag: #nextindiatimes #SkyForce #AkshayKumar

RELATED ARTICLE

close button