हेल्थ डेस्क। आजकल मार्केट में वजन घटाने (weight loss) के लिए ढ़ेरों जिम खुल गए हैं। कई बार हमारा वजन बढ़ने की बजाय तेजी से वजन गिरने लगता है। ऐसे में आपको कुछ खास बीमारियों का खतरा हो सकता है। इन बीमारियों के शिकार मरीजों में तेजी से वजन घटने के लक्षण काफी ज्यादा पाए गए।
यह भी पढ़ें-Belly Fat को तेजी से कम करने के लिए पिएं इन सब्जियों के जूस
मांसपेशियों की हानि; जिसे मसल लॉस कहा जाता है, ये अप्रत्याशित वजन घटने (weight loss) का कारण बन सकता है। इसके प्रमुख लक्षण मांसपेशियों में कमजोरी है। आपका एक अंग दूसरे से छोटा भी लग सकता है। दरअसल हमारा शरीर चर्बी का द्रव्यमान (fat mass) और चर्बी रहित द्रव्यमान (fat-free mass) से बना है, जिसमें मांसपेशी, हड्डी और पानी शामिल हैं।
हाइपरथायरायडिज्म (Hyperthyroidism) या अतिसक्रिय थायरॉयड (overactive thyroid), तब विकसित होता है, जब आपकी थायरॉयड ग्रंथि (thyroid gland) बहुत ज्यादा थायराइड हार्मोन बनाती है। ये हार्मोन शरीर में मेटाबॉलिज्म सहित कई कामों को कंट्रोल करते हैं। यदि आपका थायरॉयड अति सक्रिय है, तो आप अच्छी भूख होने पर भी जल्दी से कैलोरी बर्न करेंगे। नतीजा अनजाने में वजन का घटना (weight loss) हो सकता है।

डायबिटीज दो प्रकार के होते हैं। टाइप-1 और टाइप-2. अगर आपको टाइप-1 की डायबिटीज है तो आपका इम्यून सिस्टम पेनक्रियाज में बनने वाले इंसुलिन पर सीधा हमला करता है। इससे आपका शरीर अंदर मौजूद ग्लूकोज का इस्तेमाल नहीं कर पाता है। ऐसे में आपके शरीर में ग्लूकोज पेशाब के माध्यम में बाहर निकलकर बेकार हो जाता है। इस कारण से आपके वेट लॉस (weight loss) की समस्या हो सकती है।
Tag: #nextindiatimes #weightloss #helath