30.7 C
Lucknow
Sunday, April 6, 2025

शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों का हाल बुरा

नई दिल्ली। शेयर बाजार (stock market) में बीते कुछ समय से जारी गिरावट का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 484.98 अंक गिरकर 79,001.34 पर पहुंच गया। निफ्टी (Nifty) 143.6 अंक फिसलकर 24,004.60 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

यह भी पढ़ें-Sensex और Nifty में जबरदस्त उछाल, जानिए आज क्या है मार्केट का हाल

विदेशी फंडों की निरंतर निकासी, निराशाजनक तिमाही आय और एशियाई बाजारों (stock market) के कमजोर रुख से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी में गिरावट आई। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि इक्विटी बाजार में अस्थिरता जारी रहने की आशंका है। इससे निकट अवधि में गिरावट का माहौल बना रहा सकता है।

शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 484.98 अंक गिरकर 79,001.34 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई का निफ्टी 143.6 अंक गिरकर 24,004.60 अंक पर आ गया। सेंसेक्स (Sensex) की 30 शेयरों वाली कंपनी एशियन पेंट्स में 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। कंपनी ने शनिवार को बताया कि सितंबर तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 43.71 प्रतिशत घटकर 693.66 करोड़ रुपये रह गया। कमजोर मांग, सामग्री मूल्य मुद्रास्फीति और घरेलू बाजार (stock market) में सजावटी तथा कोटिंग कारोबार में गिरावट के कारण यह गिरावट आई।

एक्सिस बैंक (Axis Bank), अदाणी पोर्ट्स, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक भी पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे। हालांकि, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, मारुति और एचसीएल टेक्नोलॉजीज लाभ में रहीं। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को 3,404.04 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची।

Tag: #nextindiatimes #stockmarket #Sensex #Nifty

RELATED ARTICLE

close button