41.3 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

हिमाचल में मुकाबला दिलचस्प, कांग्रेस ने कंगना के खिलाफ उतारा ये कैंडिडेट

नई दिल्‍ली। हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट पर मुकाबला अब दिलचस्प हो गया है। कांग्रेस (Congress) ने यहां से भाजपा प्रत्याशी बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे व राज्य मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) को अपना उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद हिमाचल की मंडी पर अब किंग बनाम क्वीन के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें-BJP के घोषणापत्र पर कांग्रेस का तंज- ‘संकल्प पत्र नहीं माफीनामा जारी करें’

बता दें कि भाजपा ने मंडी से अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को अपना उम्मीदवार (candidate) बनाया है। कंगना (Kangana Ranaut) ने जहां बॉलीवुड फिल्म क्वीन में अभिनय करके लोकप्रियता हासिल की, वहीं विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) शाही परिवार से हैं। इसलिए यहां के मुकाबले को ‘किंग वर्सेस क्वीन’ कहा जा रहा है। दरअसल सीईसी की बैठक में हुई चर्चा के बाद कांग्रेस (Congress) ने आधिकारिक तौर पर विक्रमादित्य की उम्मीदवारी का ऐलान किया।

शनिवार को कांग्रेस (Congress) ने विक्रमादित्य (Vikramaditya Singh) के नाम पर चर्चा हुई थी। पार्टी ने मंडी के अलावा शिमला सीट से विनोद सुल्तानपुरी को भी अपना उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस (Congress) महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने शनिवार रात 16 उम्मीदवारों की नई सूची जारी करते हुए यह जानकारी दी। इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस CEC की बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने विक्रमादित्य को मंडी लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाने की बात कही थी।

प्रतिभा सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि मंडी लोकसभा सीट से विक्रमादित्य के नाम पर मुहर लग गई है। दिल्ली में हुई कांग्रेस (Congress) CEC की बैठक के बाद प्रतिभा सिंह ने कहा, ”हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि इस बार किसी युवा नेता को मैदान में उतारा जाना चाहिए। इसलिए विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) के नाम पर सहमति बनी है।” उनके नाम पर अब पार्टी ने आधिकारिक घोषणा कर दी है।”

Tag: #nextindiatimes #Congress #VikramadityaSingh

RELATED ARTICLE

close button