24.5 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

महोबा में ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम, ट्रैक पर मिला भारी भरकम पिलर

महोबा। प्रदेश में ट्रेनों (train) को पलटने की साजिश के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला महोबा (Mahoba) जनपद से सामने आया है, जहां ट्रेन (train) को पलटाने की साजिश लोको पायलट (loco pilot) की सूझबूझ से नाकाम हो गई है। ट्रैक (track) पर भारी भरकम पिलर रखा होने पर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक (emergency brakes) लगाकर ट्रेन को रोक लिया।

यह भी पढ़ें-कानपुर में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, इस बार ट्रैक पर रखा कुछ ऐसा कि….

रेलवे ट्रैक (track) पर पिलर रखा होने की सूचना पर ट्रेन (train) में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। झांसी मानिकपुर रेलवे लाइन के बांदा महोबा (Mahoba) रेलवे ट्रैक पर कबरई और मटोंध स्टेशन के बीच ट्रेन का एक बड़ा हादसा होने से बच गया। शनिवार को पैसेंजर ट्रेन महोबा (Mahoba) स्टेशन से रवाना होकर कबरई और मटोंध के बीच सुकौरा गांव के पास पहुंची तो रेलवे ट्रैक (track) पर भारी भरकम पिलर रखा था। यह देख लोको पायलट (loco pilot) के होश उड़ गए।

लोको पायलट (loco pilot) ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर (train) हादसा होने से बचा लिया। ट्रैक (track) पर पिलर रखे होने की सूचना पर यात्री सहमे रहे हैं। लोको पायलट (loco pilot) ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। घटना की सूचना से अधिकारी हरकत में आ गए और इसके बाद रेल पथ निरीक्षक बांदा राजेश कुमार तहरीर पर कबरई थाने में एक किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रेलवे ट्रैक पर रखे पिलर को हटाकर ट्रेन को गंतव्य को रवाना किया गया।

जानकारी देते हुए सदर क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे ने बताया कि झांसी मानिकपुर रेलवे ट्रैक (track) पर कबरई थाना क्षेत्र के सुकौरा गांव के पास पिलर रखे होने की सूचना पर पुलिस और RPF ने मौके पर पहुंचकर पास से एक किशोर को हिरासत में लिया गया है। आरोपित ने ट्रैक पर पिलर रखने की बात कबूली है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Tag: #nextindiatimes #track #train #locopilot

RELATED ARTICLE

close button