34.3 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

BJP के घोषणापत्र पर कांग्रेस का तंज- ‘संकल्प पत्र नहीं माफीनामा जारी करें’

डेस्क। बीजेपी (BJP) ने अपने मेनिफेस्टो (manifesto) में आज संकल्प पत्र जारी किया। संकल्प पत्र को ‘मोदी की गारंटी’ का नाम दिया गया है। संकल्प पत्र में पार्टी ने महिलाओं, गरीबों और युवाओं के विकास पर जोर दिया है। इस चुनावी घोषणा पत्र (manifesto) के जारी होने के बाद कांग्रेस (Congress) भाजपा पर हमलावर है।

यह भी पढ़ें-भाजपा का संकल्प पत्र जारी, 3 करोड़ घर समेत जानें इस बार क्‍या है खास

कांग्रेस (Congress) ने कहा है कि इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसे लेकर पार्टी पर विश्वास किया जा सके। कांग्रेस (Congress) के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी (BJP) को ‘माफी पत्र’ या ‘शर्मिंदा पत्र’ जारी करना चाहिए था क्योंकि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, पेपर लीक हो रहे हैं और ऐसा माहौल है। पूरे देश में डर का माहौल पैदा हो गया है।

कांग्रेस (Congress) नेता ने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने निशाना साधते हुए कहा, “मुझे लगता है कि 2014 और 2019 में जो स्थितियां थीं, वे अब बदल गई हैं। जो भी वादे किए गए थे, वे वादे ही रह गए।” वहीं कांग्रेस (Congress) नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस पर कोई प्रतिक्रिया देने के बजाय केवल हंसा जा सकता है। पीएम मोदी ने खुद सभी को 15 लाख, 2 करोड़ नौकरियां लेकिन बेरोजगारी (unemployment) की बात कही थी। तीन गुना महंगाई बढ़ी है। कांग्रेस (Congress) इस मामले में प्रतिबद्ध है, लेकिन गरीबों की संख्या क्यों बढ़ी है, अगर कोई दोषी है तो वह मोदी सरकार है।

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी (BJP) ने कहा था कि वह किसानों की आय दोगुनी करेंगे। उन्होंने कहा था कि वह एमएसपी बढ़ाएंगे और कानूनी गारंटी देंगे – यही गारंटी है। अपने कार्यकाल में ऐसा कोई बड़ा काम न करें जिससे देश के सभी लोगों को फायदा हो। युवा नौकरी ढूंढ रहा है। महंगाई, बेरोजगारी (unemployment) की इन्हें कोई चिंता नहीं है।

Tag: #nextindiatimes #Congress #bjp #manifesto

RELATED ARTICLE

close button