35.8 C
Lucknow
Thursday, April 10, 2025

हरियाणा में कांग्रेस का बड़ा एक्शन, 10 कद्दावर नेताओं को पार्टी से निकाला

चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा रही है। भाजपा (BJP) ने अपने 8 नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया था। अब कांग्रेस (Congress) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर 10 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस के 13 बागी नेताओं पर तगड़ा एक्शन, 6 साल के लिए किया गया निलंबित

कांग्रेस (Congress) ने अनुशासनहीनता के आरोप में चित्रा सरवारा (Chitra Sarwara), सतविंदर राणा, कपूर सिंह नरवाल, सोमवीर घसोला, मनोज कोसलिया, अजीत शारदा राठौर, ललित नागर और सतवीर भाना (Satveer Bhana) को 6 साल के लिए निष्कासित किया है। इससे पहले भी कांग्रेस ने कई बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था।

आपको बता दें कि अंबाला कैंट से कांग्रेस (Congress) का टिकट न मिलने के बाद चित्रा सरवारा निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं और कांग्रेस (Congress) के समीकरण बिगाड़ रही हैं। कांग्रेस ने यहां परमिंद्र परी को प्रत्याशी बनाया है, लेकिन चित्रा (Chitra Sarwara) के निर्दलीय मैदान में उतरने से कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ रहा है। सरवारा को कांग्रेस मनाने की कोशिश इसलिए भी नहीं कर रही है, क्योंकि पार्टी पहले ही उनको छह साल के लिए निष्कासित कर चुकी है।

रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) के समर्थक सतबीर भाणा को कांग्रेस (Congress) से टिकट नहीं मिला तो वे कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीपीएस सुलतान जडौला के सामने निर्दलीय उतर गए। कांग्रेस से ही टिकट के दावेदार पूर्व विधायक रणधीर गोलन भी यहां से निर्दलीय मैदान में हैं। इससे पहले भाजपा (BJP) ने भी पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागियों पर कार्रवाई की थी। जिसमें पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला समेत आठ बागी नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया था।

Tag: #nextindiatimes #Congress #Haryana #election

RELATED ARTICLE

close button