प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस (Congress) ने अपने उम्मीदवार (candidates) नहीं उतारे हैं। पार्टी ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवारों को समर्थन देने का ऐलान किया है। इस बीच प्रयागराज की फूलपुर (Phulpur) विधानसभा सीट से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने निर्दलीय दावा ठोंक दिया है।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस को बड़ा झटका, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान अजित पवार की पार्टी में शामिल
मामला सामने आने के बाद कांग्रेस (Congress) ने अपने ही पदाधिकारी पर ऐक्शन ले लिया है और उन्हें पदमुक्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी ने प्रयागराज (गंगापार) के जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र यादव को विधानसभा उपचुनाव में फूलपुर (Phulpur) सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र (nomination) दाखिल करने के लिए शुक्रवार को पद से हटा दिया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने सुरेश चन्द्र यादव के नाम जारी एक पत्र में कहा, ‘पार्टी नेतृत्व के निर्णय के विरुद्ध फूलपुर (Phulpur) विधानसभा उप चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी के विरोध में नामांकन पत्र (nomination) दाखिल करने पर आपको जिला कांग्रेस कमेटी प्रयागराज (गंगापार) के पद से तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया जाता है।’
यूपी कांग्रेस (Congress) के एक्स पर पोस्ट करके भी इसकी जानकारी दी गई है। पोस्ट में लिखा है, ‘जिला कांग्रेस कमेटी प्रयागराज गंगापार के अध्यक्ष सुरेश चंद्र यादव जी द्वारा पार्टी नेतृत्व के निर्णय के विरूद्ध फूलपुर (Phulpur) विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के विरोध में नामांकन पत्र (nomination) दाखिल किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए इन्हें तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है।’
Tag: #nextindiatimes #Congress #Phulpur