17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Elections 2024) के पहले चरण के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में BJP नेता पर दुष्कर्म का आरोप, कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में पहले चरण के लिए 18 सितंबर को मतदान होगा। कांग्रेस (Congress) पार्टी ने शनिवार को पहले चरण के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस (Congress) महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी की गई सूची में अजय माकन, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, अंबिका सोनी और कन्हैया कुमार के नाम शामिल हैं। इसके अलावा हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी इस सूची में जगह मिली है।

मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी, रजनी पाटिल, राजीव शुक्ला, मनीष तिवारी, प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi), इमरान प्रतापगढ़ी, के.सी. वेणुगोपाल, किशोरी लाल शर्माअजय माकन, रंजीत रंजन, भरत सिंह सोलंकी, ताराचंद,अंबिका सोनी, रमन भल्ला, तारिक हमीद कर्रा, पीरजादा मोहम्मद सईद, जयराम रमेश, इमरान मसूद, गुलाम अहमद मीर, पवन खेड़ा, चौधरी लाल सिंह, सुखविंदर सिंह सुक्खू।

बता दें कि 90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) विधानसभा के लिए तीन चरणों में चुनाव होंगे। 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान होगा, जबकि मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है। 2014 के बाद से जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में यह पहला विधानसभा चुनाव होगा, क्योंकि 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया गया था। तब से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं।

Tag: #nextindiatimes #Congress

RELATED ARTICLE

close button