नई दिल्ली। दिल्ली में चुनावी सरगर्मियों के बीच दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस (Congress) नेता संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “मैं आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ क्रिमिनल और सिविल डिफेमेशन केस फाइल करने जा रहा हूं।
यह भी पढ़ें-CM केजरीवाल बोले-‘इस्तीफा नहीं दूंगा’; खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा
एक पत्रकार वार्ता में संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) ने कहा, “10 करोड़ का डिफेमेशन केस कोर्ट में फाइल करने जा रहा हूं। मेरी मां (शीला जी) और मुझ पर केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए। इसके लिए डिफेमेशन केस फाइल करूंगा।” हाल ही में कांग्रेस (Congress) नेता संदीप दीक्षित ने दावा किया कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी के वोट प्रतिशत में काफा इजाफा होगा। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी कल्याणकारी योजनाओं के वादे भ्रामक हैं, शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में उनके 80% दावे गलत हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 25 दिसंबर को लिखे पत्र में कांग्रेस (Congress) नेता संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) ने दिल्ली में अपने आवास के बाहर ‘पंजाब सरकार’ के खुफिया कर्मियों की कथित मौजूदगी का जिक्र किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि इन कर्मियों से जुड़े ‘आधिकारिक वाहन’ अक्सर उनके घर के बाहर देखे जाते हैं, जो कहीं न कहीं निगरानी का संकेत है।
बता दें कि इस बार कांग्रेस (Congress) पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस पार्टी अब तक 47 प्रत्याशियों को उतार चुकी है। वहीं, आप दिल्ली की सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।
Tag: #nextindiatimes #AAP #Congress #ArvindKejriwal