नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की हत्या की कोशिश किये जाने पर रविवार को गहरी चिंता जतायी और कहा कि ऐसे कृत्यों की कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए। पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान हुए हमले में कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगने से ट्रंप (78) घायल हो गए।
यह भी पढ़ें-राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की खास अपील, ‘कोई स्मृति ईरानी को…’
हालांकि सीक्रेट सर्विस (Secret Service) के एक सदस्य ने हमलावर को मार गिराया। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) पर स्पष्ट हत्या के प्रयास पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि इस तरह के कृत्यों की सबसे कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस आत्मघाती हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।
राहुल (Rahul Gandhi) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की हत्या की कोशिश किये जाने से काफी चिंतित हूं। ऐसे कृत्यों की कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए।” कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष ने ट्रंप के शीघ्र एवं पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना भी की। ‘यूएस सीक्रेट सर्विस’ ने बताया कि शनिवार को एक संदिग्ध हमलावर ने पेनसिल्वेनिया के बटलर में रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच की ओर कई गोलियां चलाईं, जिसमें एक गोली ट्रंप (Donald Trump) के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी।
जानकारी के लिए बता दें कि हमले के दौरान ट्रंप (Donald Trump) पर एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग हुई। इसके बाद उन्हें सर्विस (Secret Service) की तरफ से तुरंत कार्यक्रम स्थल से बाहर ले जाया गया। ट्रंप (Donald Trump) पर गोली चलते ही अमेरिकी पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई, हमले में संदिग्ध शूटर समेत दो लोग मारे गए हैं। आपको बता दें कि हमलावर ने रैली में एक दर्शक की हत्या कर दी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सीक्रेट सर्विस (Secret Service) के एजेंट ट्रंप को तुरंत वहां से निकालकर मंच के पीछे ले गए। ट्रंप के दाहिने कान से खून निकलते देखा गया।
Tag: #nextindiatimes #DonaldTrump #RahulGandhi