28.7 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

हरियाणा में कांग्रेस ने खोले पत्ते, की 34 उम्मीदवारों की घोषणा

डेस्क। हरियाणा (Haryana) और जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। जम्मू कश्मीर में तीन चरण में तो हरियाणा (Haryana) में एक चरण में चुनाव होगा। सभी राजनीतिक दलों ने इसके लिए कमर कस ली है। वहीं हरियाणा में पहले मतदान 1 अक्टूबर को होना था। अब वहां एक अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को वोटिंग (voting) होगी।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में BJP नेता पर दुष्कर्म का आरोप, कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन

निर्वाचन आयोग ने मतदान की तारीख बदलकर 5 की है। चुनाव आयोग ने बिश्नोई समुदाय के सदियों पुराने त्योहार का हवाला देते हुए शनिवार को हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना (voting) की तारीख 8 अक्टूबर कर दी है। वहीं जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में मतदान तीन चरणों में होगा, पहला चरण 18 सितंबर को, दूसरा चरण 25 सितंबर को और तीसरा और अंतिम चरण 1 अक्टूबर को होगा। केंद्रीय चुनाव समिति ने राज्य की 34 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं। इनमें 22 मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और हरियाणा (Haryana) दोनों के चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण के लिए अपने 16 प्रत्याशियों की सूची पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं जम्मू-कश्मीर के प्रभारी बृजमोहन श्रीवास्तव आज जारी की है। उन्होंने ने बताया कि पार्टी के संसदीय बोर्ड (parliamentary board) ने घाटी के 3 प्रमुख ज़िलों में चुनाव लड़ने के लिए 16 प्रत्याशियों के नामों पर अपनी स्वीकृति दे दी है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पवार एवं कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस (Congress) पार्टी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने जम्मू कश्मीर के मतदाताओं से अनुरोध किया है कि उनके हाथ में एक अवसर आया है जब वो जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के विकास के लिए व बच्चों तथा अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। सभी नेताओं ने यह भी आह्वाहन किया है कि कश्मीर के मतदाता मतदान (voting) में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें जिससे एक मज़बूत सरकार जम्मू कश्मीर में बन सके।

Tag: #nextindiatimes #Haryana #Congress #voting

RELATED ARTICLE

close button