37.8 C
Lucknow
Tuesday, May 13, 2025

कंडीशनर या सीरम? जानिए बालों में क्या लगाना है सही

लाइफस्टाइल डेस्क। आजकल बालों से जुडी समस्याओं (hair problems) से हर कोई परेशान है। जिसकी सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण और टेंशन है। जिसके चलते हमारे बालों को पोषण (nutrition) नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा कई जगहों का पानी खारा होता है। इसकी वजह से भी बाल बेजान होकर टूटने और ड्राई होने लगते हैं। हमारे बाल ड्राई होने के बाद अपनी प्राकृतिक चमक (natural shine) होने लगते हैं।

यह भी पढ़ें-टूटते और बेजान बालों से हैं परेशान, तो फॉलो करें ये आसान से टिप्स

ऐसे में यह देखने में काफी खराब लगते हैं। जिसके चलते इन दिनों लोग पार्लर जाकर महंगे-महंगे केरेटिन और स्कैल्प जैसे अन्य ट्रीटमेंट का सहारा ले रहे हैं। अधिकतर लोग बालों (hair) को शैंपू से वॉश करने के बाद कंडीशनर (conditioner) या सीरम (serum) का यूज करते हैं। ऐसे में इस बात को लेकर हमेशा असमंजस की स्थिति रहती है आखिर बालों के लिए इन दोनों में से कौन-सा सही विकल्प है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक़ हेयर सीरम बालों (hair) के लिए ज्यादा अच्छा होता है कंडीशनर के मुकाबले। दरअसल, अधिकतर लोग कंडीशनर लगाने का सही तरीका नहीं जानते हैं। ऐसे में वो शैंपू करने के बाद महज 2 से तीन मिनट के लिए ही बालों पर कंडीशनर (conditioner) का इस्तेमाल करते हैं और जल्दी हटाने के लिए वो उसे वाश कर देते हैं। ऐसे में कंडीशनर बालों पर अपना असर नहीं दिखा पाता है। कंडीशनर को करीब 5 से 10 मिनट तक लगाने पर वो असर करता है। वहीं कुछ लोगों की शिकायत मिलती है की कंडीशनर लगाने के बाद उनके बाल ज्यादा टूटने लगते हैं, क्यूंकि कंडीशनर को स्कैल्प पर अप्लाई किया जाता है।

इसके अलावा सीरम (serum) लगाने पर हमारे बालों पर एक लेयर बन जाती है, जो कि कई दिनों तक रहती है। ऐसे में हमारे बालों (hair) में काफी शाइन देखने को मिलती है। सीरम को आप कभी भी अपने गीले बाल करके लगा सकती हैं। इसको लगाना भी बेहद आसान होता है। सीरम से बाल ज्यादा स्मूथ और चमकदार दिखते हैं। सीरम हमारे बालों की ड्राईनेस को लॉक कर लेता है। यानि यह हमारे बालों पर एक सुरक्षात्मक लेयर का काम करता है। यह बालों का धूल-मिट्टी और तेज धूप से भी बचाव करता है।

Tag: #nextindiatimes #hair #beauty #lifestyle

RELATED ARTICLE

close button