नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को हिरासत में लिए जाने के बाद से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने कमान संभाल रखी है। सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) लगातार जेल से अरविन्द केजरीवाल के द्वारा भेजे गए सन्देश को पढ़ रही हैं लेकिन अब इसी चक्कर में वो मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल को भेजा गया तिहाड़ जेल, कोर्ट ने दिया आदेश
दरअसल सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने 28 मार्च की कोर्ट प्रक्रिया (court process) की वीडियो/ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर साझा कर दी थी। इसको लेकर हाई कोर्ट (High Court) के अधिवक्ता वैभव सिंह ने तीस हजारी कोर्ट के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से संबंध में शिकायत दी है। इसी के चलते अब उनको दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है।
अधिवक्ता वैभव सिंह ने सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) के साथ ही पार्षद प्रोमिला गुप्ता समेत अन्य के खिलाफ भी शिकायत दी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आप नेताओं के साथ ही अन्य विपक्षी दलों ने भी जानबूझकर वीडियो-ऑडियो साझा किया, ताकि कोर्ट प्रक्रिया (court process) को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा सके। यह शिकायत राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बवेजा की कोर्ट (High Court) में दी गई है।
Tag: #nextindiatimes #court #SunitaKejriwal