39.5 C
Lucknow
Thursday, April 10, 2025

गुजरात में चलती ट्रेन से अचानक अलग हो गए डिब्बे, मची अफरा-तफरी

गुजरात। गुजरात (Gujarat) के वडोदरा के गोथंगम यार्ड के पास गुरुवार सुबह अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस (Double Decker Express) के दो डिब्बे अचानक चलती ट्रेन से अलग हो गए। यह घटना तब हुई जब ट्रेन (train) के कपलर में खराबी आ गई, जिससे कोच 07 और 08 चलती ट्रेन (train) से अलग हो गए। उस समय ट्रेन (train) की स्पीड कम होने के कारण कोई भी यात्री (passenger) हताहत नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें-सामने आई कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की वजह, ऐसे हुई चूक

ट्रेन (train) के अचानक रुकने से यात्रियों (passenger) में डर और चिंता का माहौल बन गया था। हालांकि ट्रेन (train) चालक दल और रेलवे कर्मचारियों (railway staff) ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और स्थिति को नियंत्रण में लाने में कामयाब रहे। रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर हैं और आवश्यक जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि यह घटना ट्रेन (train) के कपलर में तकनीकी खराबी के कारण हुई।

गनीमत ये रही कि उस समय ट्रेन (train) की स्पीड कम होने के कारण कोई भी यात्री (passenger) हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद रेलवे कर्मचारी (Railway officials) यह सुनिश्चित करने के लिए एक वैकल्पिक कपलर जोड़ने पर काम कर रहे हैं कि ट्रेन (train) अपनी यात्रा जारी रख सके।

उधर मध्य प्रदेश के दामोह में भी गुरुवार को रेल (train) हादसा हुआ। यहां असलाना इलाके में पथरिया के पास मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से पलट गए। बताया जा रहा है कि अचानक ब्रेक लगाने से हादसा हुआ। हालांकि, कोई घायल नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, ट्रैक धसने की वजह से इमरजेंसी ब्रेक लगाए गए थे। जिस वजह से मालगाड़ी (train) के डिब्बे ट्रैक से उतर गए थे। इस हादसे के बाद अप और डाउन ट्रैक को बंद कर दिया गया था।

Tag: #nextindiatimes #train #Railwayofficials #Gujarat

RELATED ARTICLE

close button