34 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

CM योगी ने स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ, लगाई झाड़ू उठाया कूड़ा

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भाजपा (BJP) सरकार और संगठन रविवार से प्रदेश के मंदिरों, मठों व तीर्थस्थलों पर स्वच्छता अभियान (cleanliness campaign) की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस छोड़ने के बाद मिलिंद देवड़ा के इस पार्टी में जाने की अटकलें तेज

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) अयोध्या (Ayodhya) में लता चौक पर झाड़ू लगाकर सफाई अभियान (cleanliness campaign) की शुरुआत की। इस दौरान अयोध्या के मेयर महंत गिरीशपति त्रिपाठी व नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्त भी नजर आए। अभियान (cleanliness campaign) को शुरू करने के बाद मुख्यमंत्री ने अयोध्या (Ayodhya) धाम बस स्टेशन पर इलेक्ट्रिक बसों व ई व्हीकल को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

इसके अलावा भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, भाजपा (BJP) के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह सहित राज्य के मंत्री व पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी जिलों में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर स्वच्छता (cleanliness campaign) के लिए श्रमदान किया।

अयोध्या पहुंचे योगी आदित्यनाथ स्वच्छ तीर्थ अभियान का किया शुभारंभ, नारों के  बीच सीएम ने लगाई झाड़ृ, उठाया कूड़ा - अयोध्या

सीएम योगी ने न सिर्फ झाड़ू लगाई बल्कि अपने हाथ से कूड़ा करकट उठाकर डस्टबिन में डाला और अयोध्या के लिए स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता अभियान (cleanliness campaign) में जनता अवध इंटर कॉलेज, शिवदयाल जायसवाल इंटर कॉलेज, महाराजा इंटर कॉलेज और महाराजा पब्लिक स्कूल के 400 बच्चे भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने स्कूली बच्चों और सफाई कर्मियों से भी बात की और उनसे कहा कि अयोध्या को साफ सुथरा बनाने में आप सबको आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभानी होगी।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान के बलूचिस्तान में IED विस्फोट, 5 जवानों की गई जान

केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय वाराणसी, संजीव कुमार बालियान मुजफ्फरनगर, सत्यपाल सिंह बघेल आगरा तथा बीएल वर्मा बदायूं में स्वच्छता अभियान (cleanliness campaign) में शामिल हुए। कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही अयोध्या, स्वतंत्र देव सिंह प्रतापगढ़, लक्ष्मी नारायण चौधरी मथुरा, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह फिरोजाबाद, श्रम मंत्री अनिल राजभर वाराणसी, नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा आगरा में स्वच्छता अभियान में शिरकत की।

Tag: #nextindiatimes #cleanliness #campaign #CMYogi

RELATED ARTICLE