12.1 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

HMPV Virus को लेकर CM योगी ने बुलाई बैठक, अधि‍कार‍ियों को द‍िए ये न‍िर्देश

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में कहा कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV Virus) हो या मौसमी बीमारियां इनसे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग (health department) अलर्ट रहे। भीषण ठंड व शीतलहर के कारण सर्दी (cold), खांसी, श्वांस से जुड़े मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी संभावित है।

यह भी पढ़ें-चीन में एक और खतरनाक वायरस की एंट्री, हाई अलर्ट पर भारत सरकार

सीएम योगी (CM Yogi) ने निर्देश दिया कि सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए। जांच हो या दवाओं की उपलब्धता, सब कुछ चाक-चौबंद हो। आम आदमी को परेशान न होना पड़े। महाकुंभ (Maha Kumbh) में तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सेक्टरों में इलाज के पुख्ता इंतजाम हों। एंबुलेंस (Ambulance) की सुविधा उपलब्ध रहे।

मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बैठक में योगी (CM Yogi) ने कहा कि ठंड के मौसम में आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम रखें। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में शीतलहर चल रही है। यह समय बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर रोग से ग्रस्त लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने वाला है। सर्दी (cold), खांसी, बुखार जैसी मौसमी समस्या हो या फिर कोई अन्य गंभीर बीमारी सभी तरह के मरीजों को समुचित चिकित्सकीय सहायता मिलनी चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने कहा कि बीमार लोगों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में सतत भ्रमण करें और लोगों का हाल-चाल लें, जरूरत हो तो उन्हें उचित चिकित्सकीय सहायता दिलाई जाए। बता दें चीन में तेजी से फैलते ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV Virus) के 6 मामले भारत में मिलने की आईसीएमआर ने पुष्टि की है। आईसीएमआर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया है कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है।

Tag: #nextindiatimes #HMPVVirus #CMYogi

RELATED ARTICLE

close button