रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया है। उन्हें 45 वोट मिले जबकि विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा। (Hemant Soren) सोरेन ने विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान BJP पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बीजेपी (BJP) पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें-हेमंत सोरेन ने ली झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ, तीसरी बार बने CM
हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि BJP के पास कोई सोच या एजेंडा नहीं है। उनके पास सिर्फ केंद्रीय एजेंसियां हैं। सोरेन (Hemant Soren) ने बीजेपी पर विधायकों (MLAs) की खरीद-फरोख्त का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) लोकसभा चुनाव हार के बाद अब राज्यों के चुनाव में भी हार का सामना करेगी। सोरेन (Hemant Soren) के भाषण के दौरान बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। बीजेपी ने सोरेन के आरोपों को निराधार बताया है।
हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि न इनके पास सोच है और न ही एजेंडा है। इनके पास पर केंद्रीय एजेंसियां हैं। जितने विधायक (MLAs) हैं, उसके आधे भी आ जाएं आपस तो बड़ी बात होगी। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) में चेहरा दिखा दिया है, अब बचा है राज्यों का चुनाव। इनका षड्यंत्र नहीं चलने वाला है। उन्होंने कहा कि मैं चंपई सोरेन का धन्यवाद करूंगा, जिन्होंने निर्भीक होकर सरकार चलाया, सरकार को बचाया। ये लोग (बीजेपी) खरीद-फरोख्त कर रहे थे।
हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सोमवार को झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद विधानसभा में विश्वास मत का सामना किया। इससे पहले रविवार शाम को सत्ताधारी गठबंधन और विपक्षी दलों के विधायकों की बैठक हुई, जिसमें विश्वास मत हासिल करने की रणनीति पर चर्चा हुई थी। झामुमो (JMM), कांग्रेस और राजद सोरेन सरकार को अपना समर्थन दिया।
Tag: #nextindiatimes #BJP #HemantSoren #Jharkhand