42 C
Lucknow
Sunday, June 16, 2024

राजस्थान और बेंगलुरु के बीच आज भिड़ंत, ये होगी संभावित प्लेइंग-11

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। इंडिया प्रीमियर लीग (IPL 2024) के प्लेऑफ का दूसरा मैच यानी एलिमिनेटर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरु होगा।

यह भी पढ़ें-IPL2024: जीत हासिल करने के बावजूद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई लखनऊ

एलिमिनेटर मुकाबले में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान (RR) टीम को आत्मविश्वास से भरी विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम बेंगलुरु से कड़ी चुनौती मिलेगी। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी (RCB) ने चमत्कारिक प्रदर्शन किया है और लगातार 6 जीत दर्ज कर प्लेऑफ (playoff) में पहुंची है। आज जो भी टीम हारेगी उसका सफर यहीं से समाप्त हो जाएगा। जबकि जीतने वाली टीम सेमीफाइनल (semi-finals) में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें अब तक कुल 31 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने 15 बार और राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 13 बार जीत हासिल की है। जबकि 3 मैच बेनतीजा रहे हैं। संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) की बात करें तो इस मैच में सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की कमी खल सकती है।

ये होगी संभावित प्लेइंग-11:

RR Probable playing 11: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, आवेश खान ।

RCB Probable playing 11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा।

Tag: #nextindiatimes #RCB #IPL2024 #RR

RELATED ARTICLE