लुधियाना। शहर के बीडीपीओ कार्यालय (BDPO office) में शनिवार देर शाम आम आदमी पार्टी (AAP) व शिअद नेता किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। इस दौरान माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब एक गुट ने दूसरे गुट पर गोलियां चला दी। इससे AAP कार्यकर्ता एवं सरपंच चुनाव के उम्मीदवार (candidate) मनदीप सिंह बराड़ को गोली लग गई।
यह भी पढ़ें-छापेमारी के बाद AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को ED ने किया गिरफ्तार
इसके अलावा एक और व्यक्ति भी इस झगड़े में जख्मी हुआ है, जिन्हें तुरंत जलालाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बता दें AAP के मनदीप सिंह बराड़ को छाती में लगने के बाद गोली पेट में चली गई। गंभीर स्थिति के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसी लुधियाना (DMC Ludhiana) में रेफर कर दिया गया। दूसरे व्यक्ति के हाथ पर चोट लगी हैं, जिसकी हालत ठीक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ मौके पर पहुंचे हैं और बीडीपीओ कार्यालय (BDPO office) में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे खंगाले जा रहे हैं। बीडीपीओ कार्यालय (BDPO office) में शनिवार को नामांकन पत्रों की त्रुटियों को लेकर सुबह से ही उम्मीदवारों (candidate) का कार्यालय में आना-जाना लगा हुआ था।
इस दौरान लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) में शिअद के उम्मीदवार रहे नरदेव सिंह बोबी मान अपने भाई नोनी मान व अन्य साथियों सहित एक स्कूल के मामले में बीडीपीओ कार्यालय (BDPO office) में पहुंचे। बीडीपीओ से मुलाकात करने के बाद जब वह लौट रहे थे तो गेट के नजदीक ही किसी बात को लेकर AAP नेताओं के साथ झगड़ा हो गया। इस झगड़े के दौरान पहले एक गाड़ी टूटी, जिसके बाद फायरिंग हुई।
Tag: #nextindiatimes #BDPOoffice #AAP