नई दिल्ली। कल करीब 24 लाख स्टूडेंट्स के लिए नीट 2024 परीक्षा आयोजित की गई। लेकिन एग्जाम (examinations) समाप्त होने के बाद से ही NEET Exam 2024 विवादों में घिरा हुआ है क्योंकि नीट यूजी पेपर लीक (NEET UG Paper Leak) के दावे किये जा रहे थे। इस मामले में कुछ फोटो सामने आने के बाद से लाखों छात्र और अभिभावक परेशान हो गए।
यह भी पढ़ें-NEET Exam 2024: नीट यूजी परीक्षा आज, इस बार नियम बेहद सख्त
देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं (examinations) में से एक नीट यूजी (NEET UG) के आयोजन में देश भर से बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं। वहीं बिहार की राजधानी पटना (Patna) में नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) होने की सूचना मिलने के बाद देर शाम रविवार से पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
इधर एनटीए (NTA) ने नीट यूजी (NEET UG Paper Leak) पेपर लीक का खंडन किया है। एनटीएन ने कहा कि पेपर लीक की खबरें पूरी तरह से झूठी और निराधार है। यह सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए किया गया है। एनटीए (NTA) ने जानकारी देते हुए कहा, “ नीट यूजी परीक्षा (NEET Exam) में प्रश्न पत्र लेकर बाहर जाने की अनुमति नहीं है। लेकिन कुछ छात्र पेपर लेकर जबरदस्ती परीक्षा (examinations) हॉल से बाहर निकल गए और इस तरह शाम 4 बजे पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लेकिन तब तक देश भर के अन्य परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू हो चुकी थी। ऐसे में नीट का कोई पेपर लीक (NEET UG Paper Leak) नहीं हुआ है।

एजेंसी ने बताया कि परीक्षा (NEET Exam) खत्म होने के बाद किसी भी तरह की गड़बड़ी (UFM- Unfair Means) का पता लगाने के लिए एनटीए (NTA) पोस्ट एग्जाम एनालिसिस करता है। निर्धारित नियमों के अनुसार ऐसी गड़बड़ी वाले मामलों पर एक्शन लिया जाता है। इन सख्त एक्शंस में गड़बड़ी करने वाले स्टूडेंट्स की उम्मीदवारिता रद्द करने से लेकर उसे आने वाले वर्षों में परीक्षा से बाहर कर देना भी शामिल है।
Tag: #nextindiatimes #NTA #NEETUG #paperleak