डेस्क। हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि वो भीड़ से हटकर और सबसे अलग दिखे। ऐसे में अगर आप भी अपने आप को खूबसूरत बनाने के लिए कई प्रयास करती हैं और स्किन केयर (skin care) के साथ साथ हाथ पैर और नाखूनों का भी बेहद ख्याल रखती हैं, तो ये खबर आपके लिए है। मेकअप के साथ ही अगर नेल पॉलिश (nail paint) भी आप स्किन टोन (skin tone) के हिसाब से चुनेंगीं, तो ये आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देगा।
यह भी पढ़ें-चेहरे के लिए साबुन-फेसवॉश को कहें बाय-बाय; इस चीज का करें इस्तेमाल
अगर आप भी नेल पेंट (nail paint) के कलर को लेकर हमेशा परेशान रहती हैं तो अब आप अपनी स्किन के कलर (skin tone) के हिसाब से नेल पेंट के कलर को चुन सकती हैं। कुछ वेलवेट नेल पेंट होती हैं, तो वहीं कुछ शाइनिंग वाली होती हैं। अपने नाख़ून को अट्रैक्टिव और खूबसूरत बनाने के लिए आप इन्हें ट्राई कर सकती हैं।
गोरे रंग के लिए:
अगर आपका रंग गोरा है और आपको लगता है कि आप पर तो सभी कुछ फबेगा, तो ऐसा बिलकुल नहीं है। फेयर कलर वाली लेडीज को सॉफ्ट बेरी और ब्लू अंडरटोन के साथ वाइन रेड, डस्टी रोज, पारदर्शी, शाइनी पिंक जैसे कलर (nail paint) अपने नेल्स पर कैरी करने चाहिए। इसमें आपके हाथ बेहद क्लासिक लगेंगे।

गेहुंए रंग के लिए:
अगर आपकी स्किन गेहुंए रंग की है तो गहरे या रोजी पिंक, प्लम, बेरीज या डीप ब्राउन रेड कलर (nail paint) बढ़िया आपके नाखूनों के लिए बढ़िया रहेगा। आपकी स्किन टोन पर स्काई ब्लू कलर काफी खूबसूरत लगेगा। इसके अलावा कॉफी या चॉकलेट से मिलते हुए कलर भी काफी खूबसूरत दिखेंगे।
सांवली रंगत के लिए:
आपकी स्किन डार्क है, तो ब्राउन का कोई भी शेड आप पर अच्छा लगेगा। शीयर, शिमर लाइट ब्राउन से कॉफी टोन तक सब अच्छे लगेंगे। आप इनमें से कोई कलर अपने नेल्स के लिए चुन सकते हैं।
Tag: #nextindiatimes #nailpaint #skincare