लाइफस्टाइल डेस्क। माना कि आपको सर्दियों (winter) का मौसम पसंद है लेकिन अब गर्मियों (summer) की ‘लू’ के लिए खुद को तैयार करें क्योंकि सर्दियों के बाद गर्मियों का आना स्वभाविक है। यह मौसम अपने साथ चिचिलाती धूप और भयंकर गर्मी लेकर आता है। ऐसे में लोगों को हेल्थ से लेकर स्किन (health) तक कई परेशानियां झेलनी पड़ती है।
यह भी पढ़ें-गर्मियों में ऐसे करें बालों की देखभाल, बिल्कुल भी नहीं झड़ेंगे बाल
गर्मी (summer) का मौसम शुरू हो गया है और ऐसे मौसम में अधिकतर लोग आरामदायक कपड़े पहनना पसंद करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं गर्मी के मौसम में कौन सा फैब्रिक पहनना सही होता है। अगर नहीं तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको ऐसे फैब्रिक (fabrics) के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप गर्मी (summer) के मौसम में पहन कर आरामदायक महसूस कर सकते है। आइए जानते हैं इन फैब्रिक के बारे में।
-अगर आप भी गर्मी (summer) में किस फैब्रिक (fabrics) के कपड़े पहने इस बात को लेकर कन्फ्यूजन है, तो बता दें कि गर्मी के मौसम में आप कॉटन के कपड़े ट्राई कर सकते हैं। कॉटन का कपड़ा बहुत हल्का और आरामदायक होता है, जिसे पहनकर आप गर्मी के मौसम में कंफर्टेबल और फ्री महसूस कर सकते हैं। आप कॉटन के कपड़े से तैयार कई ड्रेस ट्राई कर सकते हैं।

-इस मौसम में ढीले-ढाले और हवादार कपड़े पहनना सबसे अच्छा रहता है, क्योंकि ये शरीर को ठंडा रखते हैं और पसीने को जल्दी सूखने में मदद करते हैं। टाइट कपड़े शरीर में हवा के प्रवाह को रोकते हैं, जिससे अधिक गर्मी लग सकती है
-गर्मी के मौसम में अगर आप क्लासी और कंफर्टेबल लुक पाना चाहते हैं, तो शिफॉन फैब्रिक को भी चुन सकते हैं। इससे बने कपड़े आप गर्मी में पहनकर आरामदायक महसूस कर सकते हैं। यह एक लाइटवेट फैब्रिक (fabrics) है, जो गर्मी के मौसम में आपको हल्का महसूस कराने में मदद करेगा। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से इन कपड़ों को खरीद सकते हैं।
-आप सिंथेटिक कपड़े (synthetic clothes) भी ट्राई कर सकते हैं। यह काफी आरामदायक होते हैं और गर्मी के मौसम के लिए इन्हें चुनना एक सही विकल्प हो सकता है। सिंथेटिक ड्रेस आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएगी।
Tag: #nextindiatimes #summer #fabrics