लाइफस्टाइल डेस्क। भारतीय महिलाओं (women) के लिए बिंदी सिर्फ एक श्रृंगार का हिस्सा नहीं, बल्कि चेहरे (face) की खूबसूरती को निखारने का भी एक जरिया है। बिंदी लगाने के बाद लुक पूरी तरह से बदल जाता है। बहुत सी महिलाएं इस बारे में नहीं जानती हैं कि कैसे चेहरे पर किस तरह की बिंदी (bindi) अच्छी लगती है? ऐसे में हम आपको बताएंगे किस तरह की बिंदी आपके चेहरे (face) पर सबसे ज्यादा जंचेगी।
यह भी पढ़ें-बालों में क्लेचर नहीं; लगाएं ये हेयर एक्सेसरीज, बदल जाएगा स्टाइल
राउंड फेस:
राउंड फेस शेप (round face shape) की महिलाओं के गाल सबसे चौड़े होते हैं, जिसकी वजह से उनका चेहरा गोल नजर आता है। ऐसे में आप कोशिश करें कि आप लंबी या वर्टिकल बिंदी का चयन करें क्योंकि यह चेहरे को लंबा दिखाने में मदद करेगी। कभी भी राउंड शेप बिंदी को ना लगाएं क्योंकि इससे चेहरा और ज्यादा गोल लगेगा। क्लासिक लुक (classic look) के लिए आप सिंपल लंबी लाल बिंदी लगा सकती हैं। वहीं किसी फंक्शन के लिए क्रिस्टल की छोटी लाइन वाली डिजाइनर बिंदी का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है।

ओवल फेस शेप:
ओवल फेस शेप (oval face) में माथा और ठुड्डी बैलेंस में होते हैं। इस तरह के फेस शेप पर लगभग हर तरह की बिंदी अच्छी लगती है। आप गोल से लेकर स्क्वायर या लंबी बिंदी आसानी से लगा सकती हैं। बिंदी में एक्सपेरिमेंटल होकर आप बोल्ड या सिंपल लुक दोनों आसानी से क्रिएट कर सकती हैं।

लॉन्ग रेक्टेंगुलर फेस शेप:
इस तरह का चेहरा (face) लंबा होता है और चौड़ाई कम होती है। इस फेस शेप के लिए चौड़ी व गोल बिंदियां सबसे अच्छी मानी जाती हैं क्योंकि इससे उनका चेहरा छोटा महसूस होता है। आप गलती से भी लंबी या वर्टिकल बिंदी न लगाएं क्योंकि इससे आपका चेहरा और लंबा लगेगा। आप मीडियम साइज़ की गोल लाल बिंदी, हॉरिजॉन्टल ओवल डिज़ाइन वाली बिंदी (bindi) या फिर डबल डॉट वाली बिंदी भी लगा सकती हैं।

हार्ट फेस:
हार्ट फेस शेप में माथा चौड़ा और चिन प्वॉइंटेड होता है। ऐसे फेस शेप के लिए छोटी गोल या वी शेप बिंदी काफी अच्छी मानी जाती है। आप बिंदी में सिंपल डिज़ाइन रखें ताकि माथे की चौड़ाई बैलेंस हो। आप छोटे ड्रॉप शेप्ड या वी शेप क्रिस्टल बिंदी लगा सकती हैं। इसके अलावा, छोटी सी क्यूट लाल व काली बिंदी भी आपके चेहरे पर काफी अच्छी लगेगी।

Tag: #nextindiatimes #Lifestyle #bindidesign