बिहार। बिहार (Bihar) से भारतीय सीमा (Indian border) में अवैध रूप से घुसते हुए चीन के एक नागरिक (Chinese citizen) को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चीनी नागरिक का नाम फेंग जैनशान पिता फेंग जिन जियांग बताया गया है। इसकी उम्र लगभग 57 वर्ष है। फेंग जैनशान नेपाल (Nepal) से रक्सौल के रास्ते भारत में प्रवेश कर रहा था।
यह भी पढ़ें-तेजस्वी ने संभाली स्टेयरिंग, बगल में बैठे राहुल गांधी, साथ में किया रोड शो
बता दें कि इस दौरान एसएसबी रक्सौल और इमीग्रेशन रक्सौल की टीम ने इसे पकड़ लिया। कागजात जांच के लिए इमीग्रेशन कार्यालय में लाया गया। जहां चीनी नागरिक (Chinese citizen) के पास कोई वैध पासपोर्ट (passport) और वीजा नहीं पाया गया। अधिकारियों के मुताबिक, शाम को चीनी विदेशी नागरिक (Chinese citizen) हेनान प्रांत निवासी फेंग जिन जियांग के पुत्र 57 वर्षीय फांग गेन्शन ने पर्सा जिला वीरगंज नेपाल (Nepal) से भारतीय सीमा (Indian border) में प्रवेश किया।
सुरक्षाकर्मियों ने संदेह के आधार पर पूछताछ किया। जिसमें बताया कि 28 फरवरी को (Chinese citizen) काठमांडू से वीरगंज सड़क मार्ग से यात्री बस से आया और भारत के बॉर्डर (Indian border) का बाजार घूमने की योजना थी। उसके पास कोई कागजात नहीं था। उसके मोबाइल से जो कागजात यानी चाइनीज पासपोर्ट बरामद हुआ है। उसमें चीन के हेनान प्रांत से 19 जनवरी 020 को पासपोर्ट (passport) निर्गत हुआ है। जिसका नंबर इजे 0385551 है, जो 18 जनवरी 030 को समाप्त होगा। नेपाल (Nepal) सरकार द्वारा 23 जनवरी 024 के निर्गत टूरिज्म वीजा पर 90 दिन यानी 21 अप्रैल 024 तक नेपाल (Nepal) में रहने की अनुमति दी गई है।

नेपाल (Nepal) विदेश मंत्रालय द्वारा जारी वीजा संख्या टी 240040006 है। उक्त विदेशी नागरिक (Chinese citizen) से सुरक्षा एजेंसियों ने अलग-अलग गहन पूछताछ की। फिलहाल जो जानकारी मिली है; उसके मुताबिक नेपाल भ्रमण के दौरान नेपाल बार्डर देखने के क्रम में गलती से भारतीय सीमा (Indian border) में प्रवेश कर गया है। पुलिस ने विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना भारत सरकार विदेश मंत्रालय को भेज दिया है।
Tag: #nextindiatimes #nepal #Indianborder #Chinesecitizen