नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को बड़ा चुनावी ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली के ऑटो चालकों (auto drivers) का 10 लाख रुपये का जीवन बीमा कराया जाएगा। इसके साथ ही बेटी की शादी पर भी एक लाख रुपये की मदद दी जाएगी। केजरीवाल मंगलवार को कोंडली विधानसभा क्षेत्र में एक ऑटो चालक के परिजनों के साथ लंच करने गए थे।
यह भी पढ़ें-दिल्ली चुनाव के लिए AAP की दूसरी लिस्ट जारी, अवध ओझा को यहां से टिकट
इस मौके पर केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि मैंने ऑटो चालक का नमक खाया है। मैं आज उनके लिए पांच बड़े ऐलान कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार बनती है तो सरकार ऑटो चालकों (auto drivers) की बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये देगी। साथ ही साल में दो बार होली और दिवाली पर उन्हें यूनिफॉर्म के लिए 2500 रुपये अलग से दिए जाएंगे। इसके अलावा उनके बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग (coaching) का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।
ऑटो चालकों (auto drivers) के लिए बीमा का ऐलान करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने कहा कि दिल्ली सरकार ऑटो चालकों को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा भी कराएगी। इसके अलावा उनका 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी कराया जाएगा। इतना ही नहीं, ‘पूछो ऐप’ को फिर से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ऑटो चालकों के साथ खड़ी थी, उनके साथ खड़ी है और हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी।
इसके बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोशल मीडिया पर भी लिखा, “अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की दोबारा सरकार बनती है तो सभी ऑटो वाले भाइयों के लिए केजरीवाल की 5 गारंटी।” अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मंगलवार को अपनी पत्नी सुनीता के साथ न्यू कोंडली में एक ऑटो चालक (auto drivers) के घर पहुंचे। जहां उन्होंने खाना खाया। इससे पहले केजरीवाल ने ऑटो चालकों से मुलाकात की थी और एक ऑटो चालक ने उन्हें अपने घर खाना खाने के लिए आमंत्रित किया था।
Tag: #nextindiatimes #autodrivers #ArvindKejriwal