36.4 C
Lucknow
Friday, July 4, 2025

जयपुर में फटा केमिकल टैंकर, 40 गाड़ियों में लगी आग; जिंदा जले 5 लोग

जयपुर। जयपुर (Jaipur)-अजमेर हाईवे पर एक केमिकल टैंकर (Chemical tanker) में ब्लास्ट से कई लोग झुलस गए। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक केमिकल से भरा ट्रक दूसरे ट्रक (truck) से टकरा गया और उसमें आग लग गई। इस अग्निकांड में एक-एक कर 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। कई गाड़ियां ऐसी थीं जिनमें से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।

यह भी पढ़ें-छपरा-मथुरा एक्सप्रेस की बोगी के ब्रेक में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

भांकरोटा के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) मनीष गुप्ता बताया कि (Chemical tanker) की आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस घटना (Jaipur Fire) में शामिल ट्रकों की संख्या स्पष्ट नहीं है। झुलसे हुए कुछ लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई।

जानकारी के मुताबिक हादसा (accident) डी क्लॉथोंन के पास शुक्रवार (20 दिसंबर) सुबह करीब 5.45 बजे हुआ। टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी। जिसकी वजह से टैंकर (Chemical tanker) में ब्लास्ट हो गया और जलता हुआ केमिकल 200 से 300 मीटर दूर तक फैल गया। जहां-जहां केमिकल गिरा वहां आग लग गई। आग ने आस-पास की गाड़ियों को भी चपेट में ले लिया, जिनमें कई यात्री सवार थे। ये दिल दहला देने वाला हादसा लापरवाही की वजह से होना बताया जा रहा है।

हादसे में टैंकर (Chemical tanker) के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे के किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई। धमाके और आग की वजह से हाईवे बंद किया गया है। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। केमिकल फैलने से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है। सभी घायलों को जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जयपुर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। पुलिस से 9166347551, 8764688431, 7300363636 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

Tag: #nextindiatimes #Jaipur #Chemicaltanker

RELATED ARTICLE

close button