महाराष्ट्र। महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव (elections) से पहले वसई विरार में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल बहुजन विकास अघाड़ी ने BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगाया। दावा किया गया कि नालासोपारा (Nalasopara) में उन्होंने लोगों को प्रलोभन देने के लिए पैसे बांटे। हालांकि तावड़े ने ऐसे आरोपों से साफ इनकार किया है।
यह भी पढ़ें-PM मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे पर राहुल गांधी का तगड़ा जवाब
मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। शिवसेना यूबीटी (Shiv Sena UBT) ने कहा है कि BJP सिर्फ धन बल के दम पर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। चुनाव आयोग (Election Commission) को मामले में संज्ञान लेना चाहिए। हमारे नेताओं के तो बैग चेक किए जाते हैं, भाजपा नेता खुलेआम पैसे लेकर घूम रहे हैं। हालांकि भाजपा ने इसे विपक्ष की साजिश करार दिया है।
पार्टी का कहना है कि तावड़े की छवि खराब करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। दरअसल BJP नेता विनोद तावड़े और राजन नाइक विवांता होटल गए थे। इस दौरान बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद बीजेपी और बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं में जमकर हंगामा हुआ है और अधिकारियों ने एक बैग जब्त कर लिया है।
इस दौरान आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पूरा होटल सील कर दिया गया है। इसके अलावा इस पूरे घटना क्रम का वीडियों सोशल मीडिया (social media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं। हालांकि तावड़े (BJP) इन आरोपों को झूठा बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीसीटी फुटेज की जांच की जाए। पैसे बांटने वाली बात गलत है। अगर पैसे बांटे गए तो चुनाव आयोग इसकी जांच करे।
Tag: #nextindiatimes #BJP #Maharashtra