28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

केरल में मिला कोविड के सब वेरिएंट JN.1 का मामला, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। केरल के कुछ हिस्सों में कोविड सब वेरिएंट JN.1 पाए गए हैं, जिसके बाद इसको लेकर चिंताएं थोड़ी बढ़ गई हैं। बीते शनिवार को केरल में एक 79 वर्षीय महिला में कोविड (Covid) का नया सब वेरिएंट (sub-variant) पाया गया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग (health department) अलर्ट हो गया है।

यह भी पढ़ें-फिर डरा रहा कोरोना, भारत में मिला नया वेरिएंट, अचानक बढ़े मरीज

भारत SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) को अनुक्रमण और नए खतरनाक कोविड -19 वेरिएंट पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसने केरल के उन हिस्सों की जांच की है, जहां JN.1 पाया गया है। मामले पर INSACOG के प्रमुख एन.के. अरोड़ा ने कहा, “इस वेरिएंट को अलग कर दिया गया है और नवंबर में रिपोर्ट किया गया है। यह BA.2.86 का एक सब वेरिएंट है। हमारे पास JN.1 के कुछ मामले हैं।” उन्होंने कहा, “भारत निगरानी कर रहा है और यही कारण है कि अब तक किसी अस्पताल में भर्ती (hospitalization) होने या गंभीर बीमारी की सूचना नहीं मिली है।”

केरल में कोविड के सब वेरिएंट JN.1 मिलने से बढ़ी टेंशन, स्वास्थ्य विभाग हुआ  अलर्ट; अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आदेश - Tension increased due to detection  of sub-variant ...

बता दें कि कि JN.1 को पहली बार सितंबर 2023 में संयुक्त राज्य अमेरिका में पाया गया था। नेशनल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोविड टास्क फोर्स (National Indian Medical Association Covid Task Force) के सह-अध्यक्ष राजीव जयदेवन के अनुसार, “सात महीने के अंतराल के बाद, भारत में मामले बढ़ रहे हैं। केरल में, लोगों के कोविड होने की खबर है, लेकिन फिलहाल किसी तरह की गंभीर स्थिति नहीं दिख रही है।”

जयदेवन ने कहा कि JN.1 वेरिएंट तेजी से फैलने और प्रतिरक्षा से बचने में सक्षम है। उन्होंने कहा, “JN.1 एक गंभीर रूप से प्रतिरक्षा-रोधी और तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है। इसका असर उन लोगों पर जल्दी होगा, जो पहले भी कोविड (Covid) का शिकार हो चुके हैं और जिन लोगों का टीकाकरण हुआ है। JN.1 कई पश्चिमी देशों में तेजी से बढ़ रहा है।”

Tag: #nextindiatimes #JN.1 #Covid #patient #subvariant

RELATED ARTICLE

close button